Who is jama khan Bihar only Muslim minister: बिहार में पटना के गांधी मैदान में शपथ लेने वालों में इकलौते मुस्लिम मंत्री के तौर पर जेडीयू कोटे से जमा खान ने फिर शपथ ली. जमा खान को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है और वह नीतीश के पिछले कार्यकाल में भी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाए गए थे. उन्होंने बसपा की टिकट पर कैमूर जिले की चैनपुर सीट पर चुनाव जीता था, अब वह उसी सीट से दोबारा जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. आरजेडी के बृज किशोर बिंद को 8362 वोट से हराने वाले जमा खान की जीत इसलिए भी खास है, क्योंकि जमा खान जहां से जीते हैं, वहां केवल 10% मुस्लिम आबादी है. जमा खान के अलावा 10 और मुस्लिम प्रत्याशी चुनाव जीते, जिसमें पांच सर्वाधिक औवेसी की पार्टी से हैं.
VIDEO | Patna: Bihar Minister and JD(U) leader Jama Khan says, “I will thank my leaders who trusted me for the fourth time. The world has recognised Nitish Kumar and NDA government's work. In the coming days, I will complete all pending work in whichever department I serve.”… pic.twitter.com/ivBRhgeW94
---विज्ञापन---— Press Trust of India (@PTI_News) November 20, 2025
शपथ लेने के बाद क्या बोले जमा खान?
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जेडीयू नेता जमा खान ने पार्टी के उन नेताओं का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनपर भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि दुनिया ने नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के काम को पहचाना है। आने वाले दिनों में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे और उस विभाग के लंबित कार्यों को पहले पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें: 3 महिलाएं, 1 मुस्लिम, 1 शूटर और 9 नए चेहरे, नीतीश की नई कैबिनेट में कैसे साधा जातिगत समीकरण?
बिहार में जन्मे, वाराणसी से पढ़ें हैं जमा खान
नीतीश कैबिनेट के इकलौते मुस्लिम मंत्री जमा खान का जन्म बिहार के कैमूर जिले में चैनपुर के नौघरा गांव में हुआ था. मुस्लिम परिवार में जन्मे जमा खान इंटरव्यू में खुद कई बार कह चुके हैं कि उनके पूर्वज हिंदू राजपूत थे, जो बाद में धर्म बदलकर मुस्लिम बने. उनके हिंदू रिश्तेदारों और परिवार के बीच आज भी रिश्ते मजबूत हैं. उत्तरप्रदेश के वाराणसी से उन्होंने पढ़ाई की. राजनीति में लंबे समय से सक्रिय जमा खान के शुरुआती दिन काफी संघर्षमय रहे. पहला चुनाव 2010 में कैमूर जिले की चैनपुरा सीट पर कांग्रेस की टिकट पर हारे. 2015 में दूसरा चुनाव बसपा की टिकट पर हारे, 2020 में बसपा की टिकट पर जीते और जेडीयू में शामिल हो गए. नीतीश कुमार ने इन्हें अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मंत्रालय सौंपा.
यह भी पढ़ें: BJP को 14, JDU को 9 और LJP को 2… नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन बना मंत्री? यहां देखें पूरी लिस्ट










