---विज्ञापन---

बिहार

महागठबंधन की सरकार में कौन बनेगा सीएम और डिप्टी सीएम? तीसरी बैठक के बाद मुकेश सहनी ने कर दिया कंफर्म

Mukesh Sahani : बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यह रणनीति कांग्रेस ने बनाई है और इसे लेकर खुद तेजस्वी भी अब इस पर ज्यादा बोल नहीं रहे हैं।अब महागठबंधन के बाकी दल इस पर क्या सोचते हैं? इस बारे में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के मुकेश सहनी से न्यूज 24 के संवाददाता सौरव कुमार के साथ बातचीत में पूरी जानकारी दी।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 7, 2025 00:16
Mukesh Sahani
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा हाई है। 4 मई को राजधानी पटना में महागठबंधन की तीसरी बैठक हुई। इस बैठक में महागठबंधन में शामिल सभी दलों ने एकजुट रहने और मजबूती के साथ चुनाव लड़ने के लिए संकल्प लिया। महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मीटिंग में तय हुआ है कि हमलोग 20 मई को मजदूर की हड़ताल का पूरी तरह समर्थन करेंगे और पूरे जिले में इंडिया ब्लॉक के लोग मजदूर के साथ सड़क पर उतरेंगे। बता दें कि महागठबंधन में आरजेडी के अलावा कांग्रेस, लेफ्ट और विकासशील इंसान पार्टी समेत कई क्षेत्रीय दल शामिल हैं। महागठबंधन की बैठक पर विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा एजेंडा साफ है, महागठबंधन की सरकार बनानी तय है। वहीं, महागठबंधन की बैठक के दो दिन बाद 6 अप्रैल को मुकेश सहनी ने न्यूज 24 के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

क्या कहा मुकेश सहनी ने?

महागठबंधन की तीसरी बैठक की मेजबानी खुद मुकेश सहनी ने की थी। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खेला किया। एक बड़ा पोस्टर लगाया, जिसमें केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर थी। हालांकि, ये पहले से क्लियर है कि महागठबंधन को तेजस्वी यादव ही लीड करेंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि चुनाव के बाद नहीं बल्कि बहुत जल्द ही सब क्लियर हो जाएगा, जैसे की सीएम चेहरा और कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा, यह सब क्लियर हो जाएगा।

---विज्ञापन---

‘एक मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम होगें’

मुकेश सहनी ने कहा कि लेफ्ट पार्टी सरकार में आती नहीं है बची तीन पार्टी। ऐसे में महागठबंधन की सरकार बनने पर एक मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि यह फिक्स है मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही बनेंगे और एक डिप्टी सीएम वीआईपी पार्टी से होगा। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस में एक बाहर और एक बिहार का नेता होता था, जो सभी चीजों का संभालता था। बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु को बिहार के बारे में कुछ भी पता नहीं है, धीरे-धीरे सीख रहे हैं, जो दिल्ली से आदेश मिलता है, वो वही करते हैं।

‘कांग्रेस आगे आकर चुनाव नहीं लड़ेगी’

वीआईपी प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आगे आकर चुनाव नहीं लड़ेगी, चुनाव हम लोगों को लड़ना है, हर फैसला तेजस्वीजी को ही लेना है। कांग्रेस को दिल से टिकट नहीं बल्कि दिमाग से देना पड़ेगा, जो बीजेपी करती है। वहीं, उन्होंने कांग्रेस द्वारा 70 सीट की मांग पर कहा कि मांग करना गलत नहीं है। महागठबंधन में सीट के बंटवारे को लेकर विवाद नहीं है।

---विज्ञापन---

60 सीटों की मांग का किया जिक्र

मुकेश सहनी ने कहा कि हमने 60 सीट की मांग की है। 5 सीट आगे पीछे होगा, इससे हमें कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो गलती 2020 में हुई, अब नहीं होगा, हम या तेजस्वी यादव अब वो गलती नहीं करेंगे। 2020 में तेजस्वी यादव को उतना अनुभव नहीं था, जितना अनुभव आज उनके पास है।

बीजेपी पर लगाया आरोप

बातचीत के दौरान सहनी ने बीजेपी पर पर अपनी पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरी पार्टी तोड़ी, मेरे विधायक को तोड़ा और खरीदा। हमको सरकार से बाहर कर दिया जो सरकार हमने बनाकर दी थी, हम चाहते तो बेइमानी कर सकते थे, हमारे पास कई ऑफर थे। अगर हम इधर रहते तो सरकार महागठबंधन की बनती। उन्होंने कहा कि बीजेपी लगातार संपर्क कर रही है। वो चाहते हैं कि हम उनके साथ चले जाए। बीजेपी को वीआईपी से डर है, उनको लगता है अगर मैं इधर रहा तो महागठबंधन की सरकार बन जाएगी। बीजेपी चितिंत है कि मल्लाह के बिना नाव मंझधार में फंस जाएगा।

नीतीश पर भी साधा निशाना

उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता है हम उधर जाएंगे ये हमारी जीत है। बीजेपी बंद कमरे के मुलाकात को सार्वजनिक नही करती है, वो केवल मेरे और तेजस्वीजी के बीच लड़ाई लगा रहे हैं। वहीं, उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं। वो समय अलग था, जब उनमें मुझे गांधीजी दिखते थे। आज देखिए वो बार-बार कह रहे हैं हम इधर-उधर नहीं जाएंगे। नीतीशजी अब मोदीजी और अमित शाह से डरते हैं।

HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: May 07, 2025 12:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें