---विज्ञापन---

बिहार

सांप पकड़ने गए शख्स की कैमरे के सामने चली गई जान, लोग बनाते रहे वीडियो

बिहार के वैशाली जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां सांप पकड़ने के दौरान मशहूर स्नेक रेस्क्यूअर जयप्रकाश यादव को जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के वीडियो में देखा गया कि काटे जाने के बाद जयप्रकाश तड़पते रहे, जबकि लोग उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय वीडियो बनाते रहे। समय पर इलाज न मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। पढ़ें हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jul 7, 2025 18:33
Vaishali Bihar News
सांप के काटने से शख्स की मौत

बिहार के वैशाली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सांप पकड़ने गए शख्स को ही सांप ने काट लिया। इसके बाद वह छटपटाता रहा और वहां मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे। अंत में उसकी मौत हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सांप पकड़ने के बाद शख्स भीड़ के सामने स्टंट कर रहा था।

20 सालों का था अनुभव

पूरी घटना वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड की है। यहां स्नेक रेस्क्यू के दौरान जयप्रकाश यादव नाम के शख्स को सांप ने काट लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप को पकड़ने के बाद शख्स उसे लोगों को दिखा रहा था और इसी दौरान सांप ने अचानक उसे काट लिया। बताया जा रहा है कि जयप्रकाश करीब 20 सालों से सांप पकड़ रहे थे, उन्हें इसका काफी अनुभव था।

---विज्ञापन---

सांप ने काटा और फिर…

सांप के काटने के बाद जयप्रकाश कुछ देर तक तो सामान्य व्यवहार कर रहे थे, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। वह जमीन पर बैठ गए और सांप को बोतल में बंद करने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह ऐसा कर पाते कि बेसुध होकर जमीन पर गिर गए। सांप वहीं घूमता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by purvanchal (@purvanchal51)

काफी देर तक जयप्रकाश वहीं पर तड़पते रहे। समय पर अस्पताल न पहुंच पाने और शरीर में जहर फैल जाने से उनकी मौत हो गई है। जयप्रकाश यादव को इलाके के लोग एक प्राकृतिक योद्धा के रूप में जानते थे। उनका जीवन सांपों की सुरक्षा और बचाव के लिए समर्पित था। उनकी अचानक मृत्यु से क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें : रातों रात गायब हुई बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति, गांव में मची अफरा-तफरी

जयप्रकाश यादव ने कई प्रजातियों के हजारों जहरीले सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा। कई घायल सांपो का जयप्रकाश यादव ने उपचार भी किया था और उन्हें सुरक्षित वातावरण में छोड़ा था। मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है।

First published on: Jul 07, 2025 05:46 PM

संबंधित खबरें