---विज्ञापन---

बिहार

वैशाली में दर्दनाक सड़क हादसा; ट्रक ने मारी कार को टक्कर, दुल्हन समेत 4 की मौत, 3 घायल

बिहार के वैशाली में जंदाहा-समस्तीपुर नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, ड्राइवर समेत 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 8, 2025 11:17
Vaishali Road accident News

अभिषेक कुमार

बिहार के वैशाली में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां जंदाहा-समस्तीपुर नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक और कार के बीच यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार दुल्हन समेत 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर समेत 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई।

---विज्ञापन---

हादसे में 4 की मौत

यह हादसा वैशाली के महिसौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत पनसला चौक के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि जंदाहा-समस्तीपुर नेशनल हाइवे पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में कार सवार 4 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई।

मरने वालों की पहचान

सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दीनानाथ कुमार, क्रांति कुमार और ड्राइवर निखिल कुमार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान क्रांति कुमार की पत्नी बबीता देवी, बेटी सोनाक्षी (8) कुमारी, और गणेश राय की पत्नी आंगनबाड़ी सहायिका मोना देवी के रूप में हुई है। ये लोग बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर कुशियारी के रहने वाले हैं। वहीं, नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी। शव को सदर अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम की कवायद की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुजरात के 8 जिलों में तापमान 43 तक पहुंचा; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

शादी से लौट रहे थे लोग

जानकारी के अनुसार दीनानाथ कुमार की शादी के लिए सभी लोग नवगछिया गए थे। शादी होने के पश्चात सभी लोग लौट रहे थे, इसी दौरान हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। महिसौर थाना प्रभारी रामनिवास सिंह ने बताया कि स्विफ्ट डिजायर और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हैं, जिन्हें पटना इलाज के लिए भेजा गया है। उनकी स्थिति सामान्य है, वहीं सभी के परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 08, 2025 11:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें