---विज्ञापन---

तेजस्वी यादव का सीएम पद को लेकर बड़ा बयान, कहा- हमें कोई जल्दबाजी नहीं, किसी को भम्र में नहीं रहना चाहिए

पटना से सौरव कुमार की रिपोर्टः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। राज्य में जेडीयू और आरजेडी नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा मेन मकसद 2024 में भाजपा को भगाना है और हम उसी मकसद के आगे बढ़ रहे हैं। जेडीयू नेताओं के बयान […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 22, 2023 14:47
Share :
Tejashwai Yadav On CM Post
Tejashwai Yadav On CM Post

पटना से सौरव कुमार की रिपोर्टः बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। राज्य में जेडीयू और आरजेडी नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा मेन मकसद 2024 में भाजपा को भगाना है और हम उसी मकसद के आगे बढ़ रहे हैं।

जेडीयू नेताओं के बयान के नहीं निकाले मायने

डिप्टी सीएम ने कहा कि हमें फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं है। किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है। सीएम बनाने के मामले में धोखे से जुड़ा सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि कैसा धोखा? उन्होंने जेडीयू के नेताओं के बयान को लेकर कहा कि ललन सिंह का बयान हो या केसी त्यागी का बयान इसके कोई मायने नहीं है। सीएम नीतीश कुमार में काम करने की क्षमता है, हम जितना काम करेंगे उतना अनुभव होगा।

हर पिता चाहता है कि उसका बेटा आगे बढ़े

महागठबंधन के सहयोगी हम के अध्यक्ष जीतराम मांझी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें क्या दिक्कत है सभी लोग चाहते है कि उनका बेटा आगे बढ़े। हर पिता चाहता है कि उनका बेटा आगे बढ़े। बता दें कि दो रोज पहले हम के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने कहा था कि उनका बेटा पढ़ा लिखा है और पढ़े लिखे व्यक्ति को ही बिहार का नेतृत्व करना चाहिए।

रोपवे का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम

दरअसल, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मखदुमपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध वाणावर पहाड़ और रोपवे का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट जून 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। तेजस्वी ने कहा कि पर्यटन के दृष्टिकोण से यह क्षेत्र काफी उपयोगी है। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास होगा कि यह क्षेत्र अच्छे से विकसित हो ताकि जब पर्यटक यहां आए तो रात्रि विश्राम करें और इस क्षेत्र का अवलोकन करें।

First published on: Feb 22, 2023 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें