---विज्ञापन---

बिहार

‘उन्हें जनता के लिए Sorry पत्र लाना चाहिए…’, तेजस्वी यादव ने NDA के घोषणा पत्र पर साधा निशाना

बिहार में मतदानल शुरू होने में सिर्फ 6 दिन का समय बाकी है. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक, सभी दल पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र के जरिए बिहार के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. वहीं, आज एनडीए ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. NDA के घोषणा पत्र पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सॉरी पत्र लेकर आना चाहिए था.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Oct 31, 2025 18:15

बिहार में मतदानल शुरू होने में सिर्फ 6 दिन का समय बाकी है. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक, सभी दल पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र के जरिए बिहार के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. वहीं, आज एनडीए ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. NDA के घोषणा पत्र पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सॉरी पत्र लेकर आना चाहिए था.

उन्हें सॉरी पत्र लाना चाहिए था- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा, इतिहास में पहली बार किसी गठबंधन का घोषणा पत्र केवल 𝟐𝟔 सेकंड में जारी किया गया है. 𝐍𝐃𝐀 को बिहार के लिए संकल्प पत्र नहीं 𝐒𝐨𝐫𝐫𝐲 पत्र लाना चाहिए! 𝟏𝟒 करोड़ जनता के लिए 𝐒𝐨𝐫𝐫𝐲 पत्र! दरअसल इनका मैनिफेस्टो, उनके बिहार से 𝟐𝟎 साल से निरंतर किये जा रहे झूठ, धोखे और जुमलों का रिपोर्ट कार्ड है और कुछ नहीं.

---विज्ञापन---

हर साल इनका नया घोषणा पत्र आता है और उनकी नए घोषणाओं को देखकर इनकी पिछली घोषणाएं पूछती हैं कि भैया हमारा क्या हुआ ? हमें क्यों पूरा नहीं किया?

---विज्ञापन---

ये बेसिक जरूरतें भी नहीं कर पाए पूरी- तेजस्वी

इन्होंने कहा है बच्चों को 𝐌𝐢𝐝 𝐝𝐚𝐲 𝐦𝐞𝐚𝐥 में पौष्टिक आहार देंगे मतलब ये मानते हैं कि अभी तक बच्चों को पौष्टिक आहार नहीं दे रहे थे. ये तो एकदम बेसिक बात थी न? यानि कि बेसिक जरूरतें ये पूरा नहीं कर पाए. आज 𝟐𝟎 साल के शोषण के बाद ये एक 𝐉𝐮𝐧𝐢𝐨𝐫 𝐊𝐆 वाला मैनिफेस्टो ले के आए हैं. कह रहे हैं कि स्कूलों का कायाकल्प करेंगे? यानि कि बीस साल में इतना भी नहीं कर पाए. इन्हें बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

वे हमारा सब कुछ कॉपी कर रहे हैं- तेजस्वी यादव

एनडीए द्वारा अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी करने के बाद, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘वे सब कुछ कॉपी करते हैं. वे कहते हैं कि वे 1 करोड़ नौकरियां देंगे. वे मुझसे पूछते हैं कि मैं नौकरियां कहां से पैदा करूंगा. उन्हें बताना चाहिए कि वे ऐसा कहां से करेंगे.’

First published on: Oct 31, 2025 06:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.