---विज्ञापन---

बिहार

‘अरे छोड़िए इन सब चीजों को…’, मुकेश सहनी से मतभेद को लेकर बोले तेजस्वी यादव

Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर सभी नेता और पार्टी अपने-अपने दावे कर रही है। ऐसे में रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि '6 को भी हम लोगों ने बढ़त बना ली है. 11 को भी हम लोगों को पूरा समर्थन मिलेगा. पढ़िए पटना से सौरभ कुमार की रिपोर्ट.

Author By: News24 हिंदी Updated: Nov 9, 2025 18:40
Bihar Elections, Tejashwi Yadav, Mukesh Sahni, Bihar Latest News, Bihar Legislative Assembly, Amit Shah, Bihar Congress, RJD, Bihar BJP, बिहार चुनाव, बिहार ताजा खबर, बिहार विधान सभा, अमित शाह, बिहार कांग्रेस, आरजेडी, बिहार बीजेपी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी
तेजस्वी यादव

Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर सभी नेता और पार्टी अपने-अपने दावे कर रही है। ऐसे में रविवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘6 को भी हम लोगों ने बढ़त बना ली है. 11 को भी हम लोगों को पूरा समर्थन मिलेगा. इस सरकार का जाना तय है. 14 तारीख को कलम और रोजगार की सरकार आ रही है. इस दौरान उन्होंने वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी से मतभेद को लेकर चल रही चर्चाओं को पूरी तरह से खारिज़ कर दिया.

जानता हमारे साथ खड़ी है

महागठबंधन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने रविवार को विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ अपने मतभेद पर कहा कि ‘अरे छोड़िए इन सब चीजों को. जानता हम लोगों के साथ खड़ी है. इन लोगों का 14 तारीख को जाना है. 14 तारीख को रोजगार नौकरी और कलम वाली सरकार आ रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार खत्म हो गया और 6 तारीख को जो चुनाव हुआ उसमें हम लोग भारी बढ़त बनाए हुए हैं. 11 तारीख को भी हम लोगों को सभी जात धर्म सभी लोगों का समर्थन मिल रहा है’.

---विज्ञापन---

क्यों कई स्थानों पर सीसीटीवी बंद किये जा रहे हैं?

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘उन्हें चुनाव में कर्मचारियों का समर्थन मिल रहा हैं. उसके साथ-साथ जीविका दीदी, नर्स, पुलिस वाले सबको वोट देने का अधिकार है. सब लोग हमारे साथ खड़े हैं, लेकिन एक बड़ा सवाल मैं उठा रहा हूं आखिर चुनाव आयोग ने कितने महिला और कितने पुलिस वालों ने वोट किया है. उसका डाटा क्यों नहीं जारी किया? डाटा क्यों छुपाया जा रहा है? समस्तीपुर में पर्ची मिल. आखिर क्यों कई स्थानों पर सीसीटीवी बंद किये जा रहे हैं? चुनाव आयोग को यह बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि बताइए 122 सीटों पर सेकंड फेज में चुनाव था.

यह भी पढ़ें- ‘हर अवैध प्रवासी को बाहर निकाला जाएगा…’, गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और RJD पर साधा निशाना

---विज्ञापन---
First published on: Nov 09, 2025 06:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.