---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस में मतभेद, बिहार चुनाव से पहले ही CM चेहरे पर भिड़े विधायक

बिहार चुनाव को लेकर सियासी हलचल अभी से तेज होने लगी है। हालांकि NDA और INDIA गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस जारी है। विपक्ष में कुछ लोग RJD तेजस्वी यादव को सीएम का चेहरा बनाना चाहती है, तो वहीं कई लोगों ने इससे पल्ला झाड़ लिया है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Mar 26, 2025 13:26
tejashwi yadav

आज बिहार विधानसभा में एक दिलचस्प तस्वीर दिखाई दी … कांग्रेस की बैठक से लौटे विधायको में ही एकजुटता नजर नही आ रही है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजित शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हमलोग इंडिया गठबंधन में चुनाव लड़ेगें लेकिन चेहरा मुख्यमंत्री का कौन होगा यह अभी तय नही है,फिर क्या था साथ खड़ें कांग्रेस के ही विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा सब कुछ तय है 2020 में भी चेहरा तेजस्वी थे और 2025 में भी मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ही होगें,कही कोई कन्फ्यूजन नही है,सब कुछ क्लियर है।

सीएम पर एकमत नहीं कांग्रेस

बिहार के सियासी माहौल को देखते हुए पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि इंडिया गठबंधन में दरार आ चुकी है। हालांकि बीते दिन विपक्ष ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। विपक्ष ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि जब कांग्रेस के दो नेताओं से पूछा गया कि सरकार बनने के बाद सीएम कौन बनेगा? तो दोनों नेता आपस में भिड़ गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान से आगे निकली बिहार की प्रगति, पति की सुपारी के लिए ऐसे जुटाए पैसे

कांग्रेस की बैठक

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अजित शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में कांग्रेस और RJD साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। बैठक के दौरान इसका फैसला हो चुका है। हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला कांग्रेस आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी जी करेंगे।

---विज्ञापन---

तेजस्वी होंगे सीएम – मुन्ना तिवारी

अजित शर्मा ने कहा कि बिहार में NDA को उखाड़ फेंकने के बाद जब हमारी सरकार आएगी, तो हम मिलकर इसका फैसला करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि इसी बीच अजित शर्मा के बगल में खड़े नेता मुन्ना तिवारी बोल पड़े कि इसमें फैसला क्या करना है, मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही होंगे।

अजित शर्मा ने दी सफाई

हालांकि इसके बाद अजित शर्मा ने मामले को संभाला और कहा कि बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हैं। सब उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला चुनाव जीतने के बाद किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी में मुस्लमान सबसे ज्यादा सेफ… बुलडोजर एक्शन, औरंगजेब पर क्या बोले योगी आदित्यनाथ?

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Mar 26, 2025 01:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें