---विज्ञापन---

बिहार

‘बिहार में महागुंडाराज…’, तेजस्वी यादव ने पोस्टर शेयर कर मोदी-नीतीश पर साधा निशाना

Tejashwi Yadav slams PM Modi: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव लगातार पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी ने इसको लेकर पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश की फोटो हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 13, 2025 11:40
Tejashwi Yadav slams PM Modi and Nitish Kumar
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनके द्वारा किया गया पोस्ट (Pic Credit-ANI)

Tejashwi Yadav attacks Nitish Kumar: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति सीएम नीतीश कुमार के लिए चिंताजनक है। वहीं विपक्ष उन पर हमला करने का कोई मौका छोड़ नहीं रहा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने पोस्ट में एक पोस्टर भी लगाया है जिसमें पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की फोटो हैं। पोस्टर पर लिखा है सरकार चुप है, अपराधी बेखौफ! वहीं सबसे ऊपर लिखा है गुंडा राज। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है बिहार में महागुंडाराज! गुंडाराज पर पीएम एकदम चुप मौनी मुख्यमंत्री अपराध पर, जाते हरदम छुप! बेचारे अब पीएम-सीएम विपक्ष को, देंगे कैसे दोष, जब भ्रष्ट गुंडे अपराधी और डीके बने इनके बॉस?

---विज्ञापन---

बिहार में महागुंडाराज!

---विज्ञापन---

गु𝐍𝐃𝐀 राज पर प्रधानमंत्री एकदम चुप
मौनी मुख्यमंत्री अपराध पर, जाते हरदम छुप!

बेचारे 𝐏𝐌-𝐂𝐌 अब…

Posted by Tejashwi Yadav on Saturday, July 12, 2025

 

ये भी पढ़ेंः Bihar Election 2025: ‘इंसानों का जीवन कीड़े-मकोड़ों से सस्ता…’, बढ़ते अपराध पर तेजस्वी ने क्या कहा?

बता दें कि बीजेपी और जेडीयू चुनाव में अक्सर लालू यादव के समय में हुए अपराध को जंगलराज की संज्ञा देती है। ऐसे में अब जब बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं तो विपक्ष उसे जंगलराज बता रहा है।

चिराग पासवान ने भी खोला मोर्चा

इससे पहले सुबह भी उन्होंने बढ़ते अपराध को लेकर एक पोस्ट किया था इसमें उन्होंने लिखा कि इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन नहीं सकता। बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े-मकोड़ों से भी सस्ता है। बता दें कि बिहार में पिछले 6 महीने में 9 बड़े अपराधियों का मर्डर हो चुका है। ऐसे में नीतीश सरकार पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः बिहार में 6 महीने में 9 बड़े कारोबारियों की हत्या, पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल, क्या ‘जंगलराज’ की हो रही वापसी?

First published on: Jul 13, 2025 11:33 AM

संबंधित खबरें