बिहार चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि चुनाव जीतने के बाद बिहार में हर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, सरकार बनने के बाद 20 दिनों के भीतर अधिनियम बनेगा और 20 महीने के भीतर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने लिया यह संकल्प
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का संकल्प है कि हर घर सरकारी नौकरी। हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हिस्सेदारी इसलिए तेजस्वी सरकार देगी। कहा कि हर परिवार को नौकरी सरकारी हमारे जीत का जश्न नहीं होगा। जॉब का जश्न होगा, नौकरी का जश्न होगा।
यह भी पढ़ें: दो जगह से चुनाव लड़ सकते हैं तेजस्वी यादव, NDA में नाराजगी पर क्या बोले राजद नेता
पिछली सत्ता का गिनाया डेटा
सरकारी नौकरी के पीछे वजह बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 17 महीने में, उन्होंने 5 लाख नौकरियां दीं लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि वह इससे ज्यादा नहीं कर पाए अगर उन्हें 5 साल सत्ता में रहने का अवसर मिलता है तो उनका सबसे बड़ा फोकस रोजगार पर होगा।
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD को बड़ा झटका, मधुबनी प्रभारी ने दिया इस्तीफा
वैज्ञानिक अध्ययन का किया दावा
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि महागठबंधन के सत्ता में आने पर वे उन सभी परिवारों को रोजगार देंगे जिनके पास सरकारी नौकरी नहीं है। कहा कि हमने इसका वैज्ञानिक अध्ययन किया है, हमारे पास सर्वेक्षण के आधार पर ऐसे सभी परिवारों का डेटा है। कहा कि अगर हम यह घोषणा कर रहे हैं, तो यह मेरी प्रतिज्ञा है कि हम वही कर रहे हैं जो संभव है। यह कोई ‘जुमलेबाजी’ नहीं है, हम किसी को धोखा नहीं दे रहे हैं। तेजस्वी को सबूत देने की जरूरत नहीं है।