---विज्ञापन---

बिहार

‘नीतीश कुमार को ब्लैकमेल करने के लिए…’, नए विधेयक को लेकर तेजस्वी यादव का हमला

Tejashwi Yadav: बिहार में अभी चुनावी माहौल गर्म है। इस बीच पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में पकड़े गए मंत्रियों को हटाने के लिए विधेयक का विरोध किया है।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 21, 2025 07:12
tejashwi yadav
Photo Credit- News24GFX

Tejashwi Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मंत्रियों को हटाए जाने वाले बिल पर सरकार की आलोचना की है। दरअसल, जिस विधेयक पर इन दिनों चर्चा की जा रही है, उसके जरिए प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और गंभीर आपराधिक आरोपों में पकड़े गए मंत्रियों को हटाने में मदद मिलेगी। तेजस्वी का कहना है कि इस विधेयक के जरिए कुछ नेताओं को धमकाया जा सकता है। इसमें उन्होंने नीतीश कुमार और सीएम चंद्रबाबू नायडू का नाम लिया। बता दें कि अभी बिहार में तेजस्वी और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा भी चल रही है, जो 16 दिनों तक चलेगी।

दोनों सीएम को किया जाएगा ब्लैकमेल- तेजस्वी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने नए विधेयक को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘ये केवल लोगों को डराने धमकाने की चाल है। इससे खास तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू को धमकाया जा सकता है।’ इसके अलावा, तेजस्वी ने हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये केवल डराने के लिए लाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘हम शहजादे तो प्रधानमंत्री ‘पीरजादे’ हैं…’ Tejaswi Yadav ने PM मोदी को दिया नया नाम

‘साजिश का एक हिस्सा है’

तेजस्वी यादव ने सरकार के विधेयक लाने के फैसले को साजिश का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि ‘इसको लाने का फैसला इसलिए किया गया ताकि सरकार नीतीश कुमार पर दबाव बनाए और उन्हें हद में रख सकें। साथ ही नेताओं को शामिल करने की साजिश भी की जाएगी। इससे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को नियंत्रण में रखा जाएगा।’ तेजस्वी ने आगे कहा कि वो बिहार नीतीश कुमार पर कोई नया मामला भी दर्ज कर सकते हैं। इससे लोकतंत्र कमजोर होगा।’

---विज्ञापन---

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा

बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। उनकी ये यात्रा 16 दिनों में 20 जिलों को कवर करेगी। इस यात्रा में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है। आज इसका चौथा दिन है। वहीं, यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें: लालू प्रसाद यादव की कैसी है तबीयत? तेजस्वी यादव ने दिया अपडेट

First published on: Aug 21, 2025 06:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.