Bihar elections: महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उससे पहले ही मंगलवार को कांग्रेस ने बैठक के बाद अपनी पार्टी के 25 उम्मीदवरों के नाम पर चर्चा के बाद लगभग तय माना जा रहा है. वहीं लालू प्रसाद यादव की पार्टी RJD ने भी मंगलवार शाम को 20 उम्मीदवार को सिंबल दे दिया है. गौरतलब है कि कल भी लालू यादव ने 6 उम्मीदवारों को सिम्बल दिया था. वहीं CPI ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
रघुनाथपुर सीट से मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब को सिंबल
महागठबंधन में सीट बंटवारे के एलान से पहले RJD ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है. जिसमें राघोपुर विधान सभा सीट से तेजस्वी यादव को, महुआ विधान सभा सीट से मुकेश रौशन को, मोरवा विधान सभा सीट से रणविजय साहू को, हिलसा विधान सभा सीट से शक्ति यादव को, शेखपुरा विधान सभा सीट से विजय सम्राट को, गरखा विधान सभा सीट से सुरेन्द्र राम को, मधेपुरा विधान सभा सीट से चंद्रशेखर को, अलौली विधान सभा सीट से रामवृक्ष सदा को, फतुहा विधान सभा सीट से रामानन्द यादव को, उजियारपुर विधान सभा सीट से आलोक मेहता को, सोनपुर विधान सभा सीट से रामानुज यादव को, बख्तियारपुर विधान सभा सीट से अनिरुद्ध यादव को, बेला गंज विधान सभा सीट से विश्वनाथ यादव को, इस्लामपुर विधान सभा सीट से राकेश रौशन को, कांटी विधान सभा सीट से इस्माइल मंसूरी को, समस्तीपुर विधान सभा सीट से अख्तरल इस्लाम साहीन को, पारु विधान सभा सीट से शंकर यादव को, सिवान सदर विधान सभा सीट से अवध बिहारी चौधरी को, हाजीपुर विधान सभा सीट से देवकुमार चौरसिया को और रघुनाथ पुर विधान सभा सीट से मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब को सिंबल दिया गया है.
यह भी पढ़ें- लिस्ट से पहले नीतीश की पार्टी ने 14 को बांटे सिंबल, चिराग के उम्मीदवार को JDU से इस सीट पर उतारा
CPI ने भी इन सीटों पर की उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
मंगलवार को CPI ML के बाद CPI ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें तेघड़ा विधान सभा सीट से रामरतन सिंह को, बखरी (सु॰) विधान सभा सीट से सूर्यकान्त पासवान को, बछवाड़ा विधान सभा सीट से अवधेश कुमार राय को, बांका विधान सभा सीट से संजय कुमार को, हरलाखी विधान सभा सीट से राकेश कुमार पाण्डेय को और झंझारपुर से राम नारायण यादव को महागठबंधन का प्रत्याशी घोषित किया. पार्टी ने इन उम्मीदवारों को पार्टी का चुनाव चिन्ह देने का निर्णय लिया है. पहली सूची में CPI ने अपने 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. यही नहीं CPI दूसरी सूची में गोह, करगहर, बेलदौर, बिहारशरीफ, राजापाकर (सु॰), केसरिया, चनपटिया और विक्रम सीट पर महागठबंधन की सहमति मिलते ही प्रत्याशी घोषित करेगी. अभी 8 सीट पर CPI ने दावा ठोक दिया है.
यह भी पढ़ें- बिहार में BJP की पहली सूची पर बवाल, टिकट कटने पर रामसूरत राय के समर्थकों ने किया हंगामा










