---विज्ञापन---

बिहार

‘मेरे साथ जो हुआ वह मैं सह गया लेकिन मेरी…’, बहन रोहिणी के अपमान पर बोले तेज प्रताप

Bihar News: बिहार चुनाव नतीजो के बाद से लगातार लालू यादव की पार्टी आरजेडी में तनावपर्ण माहैल बना हुआ है. हाल में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर चल रहे विवाद में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रतिक्रिया दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 16, 2025 16:39
Bihar News, Bihar, Tej Pratap Yadav, Lalu Prasad Yadav, Rohini Acharya, Tejashwi Yadav, RJD, Bihar Elections, बिहार न्यूज, बिहार, तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद यादव, रोहणी आचार्य, तेजस्वी यादव, आरजेडी, बिहार चुनाव
तेज प्रताप यादव

Bihar News: बिहार चुनाव नतीजो के बाद से लगातार लालू यादव की पार्टी आरजेडी में तनावपर्ण माहैल बना हुआ है. हाल में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर चल रहे विवाद में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है.’ तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा पड़ गया है.

परिवार पर वार करोगे तो जनता कभी माफ नहीं करेगी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने बहन रोहिणी आचार्य से जुड़े विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया, लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है.’ तेजस्वी की बुद्धि पर पर्दा पड़ गया है. इस दौरान उन्होंने आगे बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के सलाहकार माने जाने वाले चेहरों पर हमला बोला और लिखा कि ‘सुन लो जयचंदों, परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘गालियां दीं, चप्पल उठाई, मजबूरी में छोड़े मां-बाप…’, रोहिणी आचार्य ने लिखी नई फेसबुक पोस्ट

लालू यादव से की हस्तक्षेप करने की मांग

इसके अलावा तेज प्रताप ने रोहिणी के ‘उन पर चप्पल उठया गया’ वाले बयान पर लिखा कि, ‘जबसे मेरी रोहिणी बहन के चप्पल उठाने की खबर सुनी, दिल की आहत अब अग्नि बन चुकी है. जब जनमानस की भावनाएं आहत होती हैं तो बुद्धि पर पड़ी धूल उड़ जाती है, इन चंद चेहरों ने तेजस्वी की भी बुद्धि पर पर्दा डाल दिया है.’ उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा कि ‘इस अन्याय का परिणाम बेहद भयानक होगा, समय का लेखा-जोखा बड़ा कठोर है, तेज प्रताप ने इस मामले में अपने पिता और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया, भूल कर भी…’, पिता लालू यादव को किडनी देकर पछताईं रोहिणी आचार्य

First published on: Nov 16, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.