---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश कुमार का 10वीं बार शपथ ग्रहण समारोह क्यों है इतना खास? PM मोदी, अमित शाह, राजनाथ सहित ये हस्तियां होंगी शामिल

Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. गुरुवार (20 नवंबर) को नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 19, 2025 22:17
Bihar elections, Bihar government, Bihar new government, Bihar swearing-in ceremony, PM Narendra Modi, Nitish Kumar, Amit Shah, बिहार चुनाव, बिहार सरकार, बिहार नई सरकार, बिहार शपथ ग्रहण समारोह, पीएम नरेन्द्र मोदी, नीतीश कुमार, अमित शाह
बिहार सरकार

Bihar New Government: बिहार में नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. गुरुवार (20 नवंबर) को नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. उनके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में शरीक होंगे. बिहार की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साईं, दिल्ली के सीएम रेखा गुप्ता, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, मंत्री पवन कल्याण और आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश के भी शामिल होने की पुष्टि हुई है. इस समारोह में बीजेपी शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों के शामिल होने का भी कार्यक्रम है. इसके अलावा अन्य हस्तियों में पद्मभूषण, पद्मश्री से नवाजी गईं शख्सियत, वैज्ञानिक और साहित्यकार के भी शामिल होने की बात सामने आई है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कल 11:30 बजे 10वीं बार लेंगे CM पद की शपथ

---विज्ञापन---

नितीश कुमार के शपथग्रहण में शामिल होने वाले प्रमुख मेहमान

01- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
02- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
03- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
04- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
05- केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
06- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
07- राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सांसद उपेंद्र कुशवाहा

गांधी मैदान में होगा शपथ ग्रहण

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं. बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) 85 सीटों के साथ है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (आर) ने 19 पर जीत दर्ज की, जो एनडीए में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी और पूरे बिहार में चौथे नंबर की पार्टी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को पांच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली है. पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह से पहले गांधी मैदान में व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. इस समारोह में आम से लेकर खास लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए उसी तरह की तैयारी की जा रही है.

---विज्ञापन---

NDA को मिली बंपर जीत

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सत्ता संरचना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है. सूत्रों के अनुसार नई सरकार की रूपरेखा लगभग तय हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक एनडीए गठबंधन में मंत्रालयों के बंटवारे पर भी सहमति बन गई है. जानकारी के अनुसार छह विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला लागू किया जा सकता है. इसी आधार पर सहयोगी दलों के कोटे का निर्धारण किया जा रहा है. खबर आ रही है नीतीश कुमार के साथ 20 मंत्री शपथ ग्रहण कर सकते है और उसके बाद 14 और मंत्री बनाए जाएंगे. यानी कुल 34 मंत्रियों को नीतीश कुमार की सरकार में जगह मिलने वाली है. जिनमें बीजेपी के कोटे से 15, जदयू के कोटे से 14 (मुख्यमंत्री सहित), लोजपा (आर) के कोटे से 3, हम के कोटे से 1 और आरएलएम के कोटे से भी 1 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- डिप्टी CM की कौन सी पावर कैबिनेट मंत्री के पास नहीं? संविधान में जिक्र न होने के बाद भी चर्चा में क्यों ये पद

First published on: Nov 19, 2025 09:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.