---विज्ञापन---

बिहार में काली मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान भगदड़, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगाया

Bihar News: बिहार के भागलपुर में काली मां की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान भगदड़ मच गई। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज में स्थानीय पार्षद समेत कई लोग घायल हो गए।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Nov 4, 2024 11:35
Share :
Stampede During Immersion of Kali Maa idol in Bhagalpur
Stampede During Immersion of Kali Maa idol in Bhagalpur

Stampede During Immersion of Kali Maa idol in Bhagalpur: बिहार के भागलपुर में काली मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान बूढ़ानाथ चैक पर पटाखा चलाने के बाद भगदड़ मच गई। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज से एक वार्ड पार्षद समेत कई लोगों को चोटें आई हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने मूर्ति को आगे ले जाने से मना कर दिया। इस दौरान लोगों ने कहा कि पुलिस ने पार्षद के साथ ज्यादती की।

पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक प्रतिमा को रोक कर रखा। मान मनौव्वल के बाद पूजा समिति के लोग प्रतिमा ले जाने को राजी हुए। जानकारी के अनुसार जवारीपुर कस्बे में देर रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रतिबंधित रूट से प्रतिमा ले जाने को लेकर बवाल हो गया। भीड़ में शामिल कुछ असामाजिक तत्व पुलिस से उलझ गए। इसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मामले में पुलिस अब पूजा समिति के लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ‘BJP के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे से देश बंटेगा’, सपा सांसद बोले- CM योगी सुप्रीम कोर्ट के जज नहीं

इस बात को लेकर हुआ विवाद

पूजा समिति के लोग लाइसेंस देने की मांग पर प्रतिबंधित रूट में जाने की बात पर अड़ गए। देखते ही देखते ही वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी गई। इसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर अर्धसैनिक बलों के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन लोग नहीं माने।

---विज्ञापन---

इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों पर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने मामला शांत करवाया और प्रतिमा को तिलकामांझी चैक से डीएम आवास के रास्ते मुसहरी घाट पर प्रतिमा का विसर्जन कराया।

ये भी पढ़ेंः संजय राउत के भाई ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा ‘बकरी’, बोले- सिर तो झुकाना ही पड़ेगा

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Nov 04, 2024 11:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें