---विज्ञापन---

SSB के जवानों ने दिखाया अदम्य साहस, भारत-नेपाल सीमा पर नदी में फंसे 69 श्रद्धालुओं की बचाई जान

Bihar News: सोमवार की शाम 5 बजे तमसा नदी पार कर रहे 69 श्रद्धालु अचानक बाढ़ आ जाने से तेज बहाव के कारण नदी में डूबने लगे। इस दौरान नदी से कुछ दूरी पर स्थित SSB के जवानों को सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। जवानों ने बहादुरी दिखाया और नदी के तेज बहाव में फंसे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पूरे देश में सीमा सुरक्षा बल के जवानो की इस सराहनीय कार्य की चर्चा हो रही है।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 12, 2024 23:10
Share :
Bihar News
Bihar News

Bihar News: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि थाना क्षेत्र में नेपाल के बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बाल के जवानों ने एक बार फिर से मानवता दिखाई है।आज सोमवार को 21वीं बटालियन एसएसबी के जवानों और APF नेपाल के जवानों ने नेपाल के वाल्मीकि आश्रम में दर्शन करने आए 69 श्रद्धालुओं को तमसा नदी की तेज धारा में बहने से बचा लिया। इन जवानों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित नदी पार कराया।

तमसा नदी की तेज धार में फंस गए थे श्रद्धालु 

---विज्ञापन---

मिली जानकारी के अनुसार,आज सोमवार सुबह करीब 5 बजे भारत से नेपाल स्थित वाल्मीकि आश्रम में दर्शन करने आए 69 श्रद्धालु जब दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे, तभी अचानक से तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। बढ़ते जलस्तर के बीच कुछ श्रद्धालु नदी के बीच में फंस गए और वह चिल्लाने लगे।

Bihar News

Bihar News

SSB के जवानों ने 69 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकल बाहर

---विज्ञापन---

श्रद्धालुओं के तमसा नदी में फंसे होने की सूचना पाकर एफ समवाय के प्रभारी एवं APF नेपाल के पोस्ट कमांडर को ने तत्परता दिखाते हुए अपने जवानों के साथ नदी के पास पहुंचकर मानव श्रृंखला बनाई और उपलब्ध संसाधनों की मदद से 69 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला।

इन लोगों को नदी से किया गया रेस्क्यू

बचाए गए 69 श्रद्धालुओं में 31 पुरुष, 29 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे।जिसमें बिहार के गोपलगंज से नीरज गुप्ता के साथ 6 श्रद्धालु थे।बिहार के नरकटियागंज सहोदरा से घुघली महतो के साथ 40 श्रद्धालु, उत्तर प्रदेश के महराजगंज से संदीप कुमार के साथ 4 श्रद्धालु थे। मोतिहारी से संजीव कुमार के साथ 16 श्रद्धालु थे। श्रद्धालुओं को बचाने के बाद उन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया गया।

श्रद्धालुओं के बचाव कार्य में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अदम्य साहस दिखाया। पूरे देश में सीमा सुरक्षा बल के इस सराहनीय कार्य की चर्चा हो रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

HISTORY

Written By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 12, 2024 11:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें