---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में चरम पर अराजकता, सीतामढ़ी कांड के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बिहार के सीतामढ़ी में 11 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद जब सबसे बड़े अस्पताल में पीड़िता को घंटों तक बेड नहीं मिल पाया, तब उसकी मौत ने कई सारे सवाल खड़े कर दिए। इसी बीच तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला बोला है। पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jun 3, 2025 14:57
Tejashwi Yadav targeted Nitish government
Tejashwi Yadav targeted Nitish government

बिहार के सीतामढ़ी में 11 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने एक बार फिर बिहार की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस जघन्य घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अराजकता का माहौल है और सरकार नशे में धुत है। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश का कोई ऐसा जिला नहीं बचा है जहां अपराधियों का तांडव न हो रहा हो। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस अपराध रोकने के बजाय वसूली में लगी है और सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग के धंधे में व्यस्त है। उन्होंने डीजीपी की भूमिका पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि डीजीपी के हाथ में कुछ भी नहीं है।

नीतीश कुमार अब कमजोर हो चुके हैं- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब उनमें शासन चलाने की क्षमता नहीं बची है। उन्होंने दावा किया कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। तेजस्वी ने अपने बयान में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का भी जिक्र किया और कहा कि वही जिला आज अपराध के मामलों में सबसे आगे है, लेकिन सरकार आज भी कोई समीक्षा नहीं कर रही।

---विज्ञापन---

पीड़िता को नहीं मिला अस्पताल में बेड

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को घेरते हुए कहा कि सीतामढ़ी की रेप पीड़िता को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में इलाज के लिए बेड क्यों नहीं मिला। तेजस्वी ने कहा, “कुछ दिन पहले मुझे चुनौती दी जा रही थी, अब जवाब दें कि पीड़िता के साथ ऐसा सलूक क्यों हुआ?”

पुलिस पर भी उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने एक और चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि बिहार में अब तो पुलिस का ही एनकाउंटर हो रहा है और अपराधी बेलगाम होकर घूम रहे हैं। तेजस्वी के इन बयानों से साफ है कि विपक्ष अब कानून व्यवस्था और प्रशासनिक विफलता को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें-  प्रशांत किशोर की बढ़ीं मुश्किलें, नीतीश कुमार के मंत्री ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें क्या है पूरा मामला?

First published on: Jun 03, 2025 02:57 PM

संबंधित खबरें