---विज्ञापन---

लालू यादव को BJP MLC की नसीहत; कहा-सनातन धर्म से इतनी ही नफरत है तो फिर इस्लाम कर लें कबूल

गोपालगंज: सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस के बीच शुक्रवार को बिहार से एक और बड़ा राजनैतिक बयान आया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) जनक राम ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इस्लाम कबूल कर लेने की नसीहद दे डाली। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 22, 2023 09:10
Share :

गोपालगंज: सनातन धर्म को लेकर छिड़ी बहस के बीच शुक्रवार को बिहार से एक और बड़ा राजनैतिक बयान आया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद सदस्य (MLC) जनक राम ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को इस्लाम कबूल कर लेने की नसीहद दे डाली। इतना ही नहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अलावा बिहार के शिक्षा मंंत्री प्रो. चंद्रशेखर और उप मुख्यमंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी जनक राम ने निशाने पर लिया।

  • बिहार के शिक्षा मंत्री  प्रो. चंद्रशेखर ने श्रीराम चरित्र मानस को बताया था पोटाशियम साइनाइड, रहते दम तक विरोध की बात कही थी बात

  • अब भाजपा नेता जनक राम ने कहा-मंत्री धर्म का अपमान कर रहे और पार्टी चीफ धर्मस्थलों पर माथा टेकते फिर रहे

बता देना जरूरी है कि अगस्त के आखिर में तमिलनाडु के कैबिनेट मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारी बताया था। इसके उदयनिधि ही नहीं, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) समेत कॉन्ग्रेस और इसकी तमाम समर्थक पार्टियों की देशभर में आलोचना हो रही है। इसी बीच अभी कुछ दिन पहले बिहार के शिक्षा मंत्री  प्रो. चंद्रशेखर ने श्रीराम चरित्र मानस को पोटाशियम साइनाइड बताकर रहते दम तक विरोध करने की बात कह डाली। इसी को लेकर भाजपा नेता जनक राम ने राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व पर निशाना साधा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: संसद में महिला आरक्षण बिल पास होते ही बोले अमित शाह-दुनिया को मिला लैंगिक समानता का संदेश, जानें पीएम मोदी के बारे में क्या बोले गृहमंत्री?

भाजपा नेता जनक राम ने कहा कि एक तरफ राजद के मंत्री पवित्र धर्म ग्रंथ को पोटाशियम साइनाइड बता रहे हैं और दूसरी ओर पार्टी के प्रमुख लालू प्रसाद यादव देशभर में स्थित देवी-देवताओं के मंदिरों में माथा टेक रहे हैं। यह सिर्फ एक ढाेंग है और कुछ भी नहीं। अगर लालू को सनातन धर्म पर भरोसा नहीं है तो फिर जिंदगी के आखिरी पड़ाव में भीम राव अंबेडकर की तरह धर्म परिवर्तन कर लेना चाहिए। लालू को इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘लड्डू दिखाकर कहते हैं कि खाया नहीं जा सकता’, भाषण में किस आखिर नेता पर भड़कीं हरसिमरत कौर?

जनक राम ने यह बात शुक्रवार को गोपालगंज जिले के गांव हकाम में पार्टी के विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार के घर पर कही। वह राजीव सिंह की मां के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उधर, इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने भी राजीव सिंह की माता जी को श्रद्धाुसमन अर्पित किए।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 22, 2023 08:51 AM
संबंधित खबरें