---विज्ञापन---

Road Loot In Bihar : अब तो गजब ही हो गया, जहानाबाद में 3 KM सड़क लूटकर भागे लोग

Road Material Looted In Jehanabad : बिहार में रोज-रोज अजीबो-गरीब घटनाएं होती रहती हैं। कभी रेलवे इंजन चोरी हो जाता है तो कभी मोबाइल टॉवर तो कभी पुल ही चोरी हो जाता है। इस बार तो हद हो गई जब तीन किलोमीटर बन रही सड़क का मैटेरियल दिनदहाड़े चोरी हो गया।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Nov 3, 2023 23:49
Share :
Road Loot In Bihar, Jahanabad news
बिहार के जहानाबाद में लोग तीन किलोमीटर सड़क लूटकर भाग गए।

Road Material Looted In Jehanabad : बिहार (Bihar) में आपने अभी तक मछली, प्याज, शराब लूटने जैसी वारदातों के बार में सुना होगा लेकिन इस बार हैरान करने वाला मामला समाने आया है। हाल ही में बिहार में लोगों ने 3 किलो मीटर सड़क लूट ली। यह कारनामा बिहार के जहानाबाद में हुआ है। सड़क लूटते हुए ग्रामीणों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहानाबाद में जो सड़क चलने के लिए होती है उसे लूटने की लिए होड़ मची रही। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नई सड़क का निर्माण चल रहा है। इस निर्माण के साथ-साथ कुछ लोग उसका मैटेरियल लूटकर अपने घर ले जा रहे हैं। सीमेंट गिट्टी और रेत को मिलाकर बनाया गया मटेरियल सीमेंट क्रांक्रीट की सड़क के निर्माण के लिए डाला गया, जिसे उठाने में लोगों ने देरी नहीं की।

मखदूमपुर प्रखंड के औदान बिगहा गांव में हुई घटना
वीडियो मखदूमपुर प्रखंड के अंतर्गत औदान बिगहा गांव का बताया जा रहा है। गांव में मुख्यमंत्री सड़क ग्राम योजना के तहत रोड का निर्माण हो रहा है। हालांकि मौके पर सड़क की लूटखसोट की स्थिति को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि यह काम पूरा होगा या नहीं। गांव में सड़क जितनी बनी, लूट ली गई।

---विज्ञापन---

ग्रामीणों ने बताया कि तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है। तीन महीने पहले ही आरजेडी के विधायक सतीश कुमार दास ने इस सड़क के निर्माण का शुभारंभ किया था। इससे पहले भी विधायक की पहल पर निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन पूरा नहीं हो सका था। बताया जाता है कि जब-जब निर्माण शुरू होता है, कुछ स्थानीय लोग मैटेरियल लूट लेते हैं और सड़क ही साफ कर डालते हैं।

सड़क पर बिछाया गया क्रांक्रीट उठाकर ले गए लोग
वीडियो में दिख रहा है कि कई लोग आराम से सड़क के लिए बिछाए गए क्रांक्रीट को उठाकर ले जा रहे हैं और कुछ लोग खड़े होकर तमाशा देख रहें हैं। हालांकि इस वीडियो पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pankaj Soni

First published on: Nov 03, 2023 11:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें