Bihar Elections: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच RJD ने अपने ही पार्टी के नेताओं पर उम्मीदवार के विरूद्ध दल विरोधी आचरण, क्रियाकलाप में शामिल होने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है. RJD ने अपने 10 नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सभी 10 नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित किया गया है. आजेडी पार्टी के राज्य मुख्यालय को मिली सूचना के आधार पर पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
इन लोगों को किया गया निष्कासित
जिन लोगों पर पार्टी की तरफ से एक्शन लिया गया है, उसमें RJD के विधायक और पूर्व विधायक सहित कई पदाधिकारी शामिल हैं. राजद की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पत्र जारी कर इन नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है. पत्र के अनुसार, डेहर विधान सभा सीट से विधायक फतेह बहादुर सिंह, बिहार के नालांदा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, बिहार शरीफ से मोहम्द सैययद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, कांटी से पूर्व विधायक मोहम्मद गुलाम जिलानी वारसी, गोपालगंज विधान सभा सीट से पूर्व विधायक मोहम्मद रियाजुल हक राजू, पूर्णियां के प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल, सिंहेश्वर से पार्टी सदस्य विरेन्द्र कुमार शर्मा, मधेपुरा से पार्टी सदस्य प्रणव प्रकाश, भोजपुर से प्रदेश महासचिव, महिला प्रकोष्ठ सह जिला परिषद सदस्य जिप्सा आनंद और भोजपुर से पार्टी सदस्य राजीव रंजन उर्फ पिंकू के नाम शामिल हैं.

इससे पहले 27 नेताओं के खिलाफ लिया था एक्शन
आरजेडी ने इससे पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 27 नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की थी. जिसमें परसा विधायक छोटेलाल राय, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रहीं रितु जायसवाल, विधायक मोहम्मद कामरान और पूर्व विधायक राम प्रकाश महतो, अनिल साहनी, सरोज यादव और अनिल यादव समेत कुल 27 नेता शामिल थे. इन नेताओं पर भी पार्टी अनुशासन भंग करने और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों का समर्थन करने के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित किया गया था.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा एक्शन, 27 बागियों को RJD से निकाला










