बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासत चरम पर है। आरजेडी ने एक और पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में पीएम मोदी की सौगात-ए-मोदी योजना को लेकर निशाना साधा गया है। पोस्टर में पीएम मोदी की फोटो लगी है, जिसमें उनके सिर पर टोपी और तिलक है। पोस्टर पर लिखा है आंख छीन कर चश्मा देने वाले लोग। रख लो अपने पास सौगात-ए-मोदी किट।
पोस्टर में वक्फ बिल को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है। पोस्टर में लिखा है सौगात देना है तो वक्फ बिल वापस ले लो। ईद पर कुछ बांटना है तो मोहब्बत बांटो, आपस में लोगों को नहीं। देना है तो दिल में जगह दो, मगर पता है आपसे ये सब ना हो पाएगा क्योंकि आपकी नफरत की दुकान फिर से बंद हो जाएगी। आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है, दिल के अंदर क्या है? दिल के बाहर क्या है? ये सब कुछ पहचानती है, ये पब्लिक है सब कुछ जानती है।
#WATCH | Targeting the NDA government and its allies over BJP’s ‘Saugat-e-Modi’ initiative, RJD put up posters at its party office in Patna. pic.twitter.com/QQSnIrOeDZ
— ANI (@ANI) March 28, 2025
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ेंः मनीष कश्यप बीजेपी से देंगे इस्तीफा, यूट्यूब चैनल पर FIR, सारण में देंगे गिरफ्तारी
सौगात-ए-मोदी किट पर क्या बोला विपक्ष?
बता दें कि पीएम मोदी ने ईद के मौके पर देशभर में 32 लाख वंचित मुस्लिमों को सौगात-ए-मोदी किट बांट रहे हैं। बीजेपी की इस योजना पर विपक्ष की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। सपा प्रमुख ने कहा कि यह खुशी की बात है। भाजपा अब बड़े पैमाने पर त्योहार मना रही है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो वोट पाने के लिए कुछ भी कर सकती है।
वहीं इस मामले को लेकर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि ये बीजेपी का बहुत बड़ा मजाक है। कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि बिहार में चुनाव आ रहे हैं और वे सौगात में वोट मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः ‘सड़क पर नमाज पढ़ने पर लगे बैन’, नीतीश सरकार के मंत्री का विवादास्पद बयान