अब्दुल करीम, किशनगंज: वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 पास होने के बाद से बिहार में विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर नजर आ रहा है। हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक सऊद आलम ने मर्यादा की सारी हद ही पार कर दी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आस्तीन का सांप कह डाला। इसे लेकर सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।
नीतीश पर दिया विवादित बयान
सऊद आलम मुस्लिम बहुल जिले किशनगंज की ठाकुरगंज विधान सभा सीट से RJD के विधायक हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। मालूम हो कि वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में नाराजगी का माहौल है। उसी क्रम में वक्फ कानून का विरोध करते हुए राजद विधायक राजनीतिक मर्यादा भूल गए और उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आस्तीन का सांप बता दिया।
यह भी पढ़ें- बाप रे! बिहार में हुए 117 गंभीर अपराधों की लिस्ट, तेजस्वी ने शेयर किए चौंकाने वाले आंकड़े
वक्फ की जमीन मुसलमानों के पुरखों की
सऊद आलम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिन्हें हम आजतक सेक्युलर नेता समझते आ रहे रहे थे, दरअसल वह नीतीश कुमार आस्तीन का सांप निकला। वक्फ संशोधन बिल पास कराने में उन्होंने भाजपा और आरएसएस का साथ देकर मुसलमानों के साथ छल किया है। RJD विधायक ने कहा कि वक्फ की जायदाद मुसलमानों के पुरखों ने दान की है, जिसे केंद्र की मोदी हुकूमत ने नीतीश कुमार की मदद से कानून बनाकर मुसलमानों से छीनने का काम किया है।
तेजस्वी आखिरी सांस तक लड़ेंगे
सऊद आलम ने आगे कहा कि वक्फ की संपत्तियों पर सिर्फ मुसलमानों का हक है, जिनपर हमारी मस्जिदें, मदरसों, मकतब और कब्रिस्तान बने हैं। राजद कभी भी भाजपा आरएसएस और उसके सहयोगी दल जेडीयू की नापाक मंसूबों को कामयाब नही होने देंगे। हमारे नेता तेजस्वी यादव इस बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे और अंतिम सांस तक मुसलमानों को उनका हक वापस दिलाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
हिन्दू मंदिरों की संपत्ति पर नजर
राजद विधायक ने देश के अलग-अलग मंदिरों में मौजूद सोना और नकदी को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि देश के हिंदू तंजीमों के पास जितना सोना है, उससे एक नहीं बल्कि दस हिंदुस्तान का निर्माण हो सकता है। सरकार को चाहिए कि उन संपत्तियों को भी लाकर देश की गरीबी को दूर करने में इस्तेमाल करे।
जेडीयू नेता कौम की खातिर छोड़े पार्टी
विधायक सऊद आलम ने जिले के जेडीयू नेताओं से भी मुसलमानों के हित में और इस बिल के विरोध में इस्तीफे की मांग कर दी है। उन्होंने कहा कि जेडीयू के नेताओं को आज कौम के साथ खड़े होने की जरूरत है, वरना मुस्लिम समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि कौम की खातिर आज मुस्लिम नेताओं को पार्टी छोड़ कर वक्फ बिल का मुखर विरोध करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Bihar Election से पहले JDU को बड़ा झटका, 15 नेताओं ने एकसाथ दिया इस्तीफा