---विज्ञापन---

बिहार

‘विधानसभा सत्र छोड़कर यूरोप यात्रा पर गए तेजस्वी यादव’, RJD नेता शिवानंद का बड़ा दावा

बिहार में तेजस्वी यादव एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्हीं की पार्टी के नेता ने तेजस्वी यादव के विदेश जाने का दावा किया है। आरजेडी नेता शिवानंद ने दावा किया है कि तेजस्वी विधानसभा सत्र छोड़कर विदेश चले गए हैं। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Edited By : Raghav Tiwari
Updated: Dec 5, 2025 13:23
Tejashwi Yadav

बिहार चुनाव में हार के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर दावा किया गया है। यह दावा खुद आरजेडी ने किया है। आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने दावा किया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के चालू सत्र को बीच में ही छोड़कर अपने परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं।

शिवानंद तिवारी ने एक बयान जारी कर अपनी ही पार्टी के नेता पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है। शिवानंद तिवारी ने तेजस्वी की क्षमता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगले 5 साल तक विरोधी दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता उनमें नहीं है।

---विज्ञापन---

शिवानंद तिवारी ने कहा है कि तेजस्वी राज्यपाल के अभिभाषण में गैर हाजिर थे। कहा जाता है कि दिल्ली गए। बीबी बच्चे पहले ही चले गये थे। कहा कि अब बताया जा रहा है कि परिवार के साथ यूरोप की यात्रा पर निकल गए हैं. तेजस्वी ने मैदान छोड़ दिया है। अगले 5 वर्ष तक विरोध दल के नेता की भूमिका निभाने की क्षमता तेजस्वी में नहीं है. बिहार में विरोध की राजनीति का पुरा मैदान खाली है।

कहा कि नीतीश 5 वर्षों तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे, यह भी संदेह के गंभीर घेरे में है। बिहार पर अपना झंडा फहराने का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है. इसके लिए जवाबदेह कौन है। अकेले नीतीश कुमार? मैं इस निष्कर्ष से सहमत नहीं हूं।

---विज्ञापन---

खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Dec 05, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.