---विज्ञापन---

बिहार

‘सिस्टम गांधी का ही चलेगा…’, जातीय जनगणना पर बिहार में कांग्रेस का पोस्टर

जातीय जनगणना पर सरकार के फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस में क्रेडिट वॉर शुरू हो गया है। इसको लेकर पटना के चौराहों पर राहुल गांधी के पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उनको सामाजिक न्याय का महानायक बताया गया है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 1, 2025 11:15
Rahul Gandhi caste census poster
Rahul Gandhi caste census poster

पहलगाम हमले के बीच मोदी सरकार ने जातीय जनगणना पर फैसला लेकर सियासी दलों को हैरान कर दिया है। कुछ सियासी दलों ने फैसले की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए है। वहीं कांग्रेस ने इस फैसले पर सहमति व्यक्त की है। इस बीच आज पटना के चौराहों पर युवा कांग्रेस ने पोस्टर लगाए हैं। जिसमें राहुल गांधी का नीला टीशर्ट पहने फोटो लगा है। जिसमें एक हाथ में संविधान की प्रति है।

युवा कांग्रेस द्वारा लगाए पोस्टर में लिखा है जातिगत जनगणना करवाने के लिए सरकार को मजबूर करने के लिए सामाजिक न्याय के महानायक नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी का धन्यवाद। पोस्टर में सबसे नीचे लिखा है सरकार किसी की हो सिस्टम गांधी का ही चलेगा। पोस्टर के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।

---विज्ञापन---

धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी का किया घेराव

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कल इस निर्णय के बाद कुछ लोग बौखलाए हुए हैं। कह रहे थे कि सरकार और सिस्टम उनका है। सभी जानते हैं कि नेहरू जी जातीय आरक्षण के विरोधी थे, इसके लिए उन्होंने राज्यों को चिट्ठी भी लिखी थी। मंडल कमीशन लागू करने के समय बीजेपी सरकार का हिस्सा थी। इसे रोकने का काम कांग्रेस ने किया। मंडल कमीशन को लेकर राजीव गांधी का रूख क्या था, सभी जानते हैं।

ये भी पढ़ेंः जातीय जनगणना: जानें बिहार चुनाव से पहले PM मोदी के ट्रंप कार्ड के क्या मायने?

---विज्ञापन---

गिरिराज सिंह ने साधा निशाना

वहीं इस फैसले और पोस्टरबाजी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है। गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो इस फैसले पर बहस करें। लालू यादव तो सोनिया गांधी के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक करते थे। कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण विरोधी रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी वहीं करते हैं जो कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जीवन भर आरक्षण का विरोध किया है। ऐसे में अब इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। अब देखना यह है कि कांग्रेस की इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।

ये भी पढ़ेंः ‘हमें जातिवादी कहने वालों को करारा जवाब’, जाति जनगणना पर बोले लालू प्रसाद यादव

First published on: May 01, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें