जे पी मिश्रा
बिहार के पूर्णिया के कृत्यानंद नगर ब्लॉक के काझा कोठी वार्ड नंबर 14 में 100 से अधिक दलित महिलाओं से एक करोड़ से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। बता दें, इस ठगी का शिकार हुईं पीड़ित कौशल्या देवी, राधा देवी, जितेंद्र कुमार समेत दर्जनों महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य नंदन ऋषि और उनकी पत्नी रिंकी देवी ने उन लोगों से प्रधानमंत्री आवास और राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अंगूठे की छाप, आधार कार्ड और उनके फिंगरप्रिंट लिए गए।
इन कंपनियों के नाम पर लोन लिया गया
नंदन ऋषि कई बैंकों का सीएसपी भी चलाता है। इस अंगूठे की छाप, फिंगरप्रिंट और आधार कार्ड लेकर पहले बहला-फुसलाकर 100 से अधिक महिलाओं के नाम से एलएनटी, मुथू फाइनेंस, पहल समेत कई माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से सभी के नाम पर 3-4 लोन लिया गया। किसी के नाम पर 100000 तो किसी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठगे गए। इस तरह से वह करोड़ों रुपये उठाकर पत्नी और परिवार समेत फरार हो गया है। वहीं, मुखिया राजेश कुमार साह ने बताया कि वार्ड सदस्य नंदन ऋषि ने कई लोगों से पैसा ठगा है। अनपढ़ गरीबों के नाम पर लोन लेकर सभी सदस्यों के साथ आरोपी फरार हो गया है। पीड़ित मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं और अब माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट लगातार उन्हें परेशान कर रहे हैं।
आरोपी की पत्नी है ग्रुप लीडर
पीड़ितों से पहल फाइनेंस कंपनी के मैनेजर रामरतन कुमार और एजेंट श्रवण कुमार पैसे लेने के लिए पहुंचे। वहीं, एजेंट श्रवण के मुताबिक, नंदन ऋषि की पत्नी रिंकी देवी इन लोगों की ग्रुप लीडर है। उसी की गारंटी पर उसने यहां की कई महिलाओं के नाम से लोन दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने महिलाओं के खाते में पैसा डाला है। सैकड़ों महादलित महिलाओं से करोड़ों की ठगी के बाद इनके सामने एक तरफ खाने के लाले पड़े हैं तो दूसरी तरफ माइक्रोफाइनेंस कंपनी राशि वसूलने के लिए परेशान कर रही है।
ये भी पढ़ें- ‘तेजस्वी ही होंगे CM चेहरा, उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा महागठबंधन’, अखिलेश सिंह ने किया बड़ा ऐलान