बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशांत किशोर राज्य में घूम-घूमकर ‘बिहार बदलाव सभा’ का आयोजन कर रहे हैं। इसी कड़ी में वे आज सीमांचल के किशनगंज जिला पहुंचे। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यहां बहादुरगंज प्रखंड के रसल हाई स्कूल मैदान में ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता जनसुराज के जिला अध्यक्ष और विधानसभा उम्मीदवार मुसब्बिर आलम ने की। सभा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। सभा को देखते हुए बहादुरगंज में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए।
क्या कहा प्रशांत किशोर ने?
‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, ‘किशनगंज और सीमांचल क्षेत्र में दिलीप जायसवाल ने एक नेक्सस बनाया है। वह एक माफिया है जिसने सिख कॉलेजों पर कब्जा कर लिया है और यहां के लोगों पर अत्याचार कर रहा है। वह बिहार भाजपा का अध्यक्ष बन गया है, लेकिन भाजपा इसका जवाब नहीं दे रही है।’ उन्होंने कहा कि ’18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं, उनके दौरे से पहले दिलीप जायसवाल के कच्चा चिट्ठा का दूसरा किस्त जारी करेंगे। मुझे किसी चीज का डर नहीं है। 10 दिन हो गए हैं, लेकिन उन्होंने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है।’
#WATCH | Kishanganj, Bihar: Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, “In Kishanganj and the Seemanchal area, Dilip Jaiswal has created a nexus. He is a mafia who has captured Sikh colleges and is torturing the people here. He has become the president of the Bihar BJP, but the BJP… pic.twitter.com/ZXrsBqaYNP
— ANI (@ANI) July 15, 2025
---विज्ञापन---
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया था ये आरोप
बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर ने किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल (MGM) कॉलेज के संस्थापक सरदार मौलेश्वर सिंह के परिवार के सदस्यों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उसमें आरोप लगाया था कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल ने हर स्तर पर अवैध, गैरकानूनी तरीकों और अनियमितताओं के माध्यम से अल्पसंख्यक सिख कॉलेज एमजीएम पर नियंत्रण किया।
ये भी पढ़ें:- लापता ब्रांच मैनेजर का शव कुएं से बरामद, परिजन बोले- यह मर्डर, पुलिस को देने होंगे इन सवालों के जवाब
कॉलेज में घोटाले का आरोप
प्रशांत किशोर ने कहा था कि वो व्यक्ति जो कॉलेज में पहले हेल्पर था। उसके बाद कॉलेज में क्लर्क बना। फिर वो एडमिनिस्ट्रेटर बना और सभी ट्रस्टियों को हटाकर खुद ही मैनेजिंग ट्रस्टी बन गया। खुद डायरेक्टर बनकर अपने बेटे और बहू को ला दिया। दिलीप जायसवाल ने जो किया, वो बहुत गंभीर विषय है। बिहार में ये 25 साल से चल रहा है, न उस पर कोई आवाज उठाया और न ही कोई कार्रवाई हुई। उस आदमी को कोई डर नहीं। अब वो भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बन गया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कॉलेज पर कब्जे का मामला नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था और राजनीतिक नैतिकता का सवाल है। प्रशांत किशोर ने यह भी आरोप लगाया कि कॉलेज में फर्जी मरीजों के नाम पर आयुष्मान कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। उसकी भी जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- ‘1 करोड़ नौकरियां देने की घोषणा से विदाई नहीं टलेगी’, तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला