---विज्ञापन---

बिहार में PM मोदी ‘आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का करेंगे शुभारंभ, आदिवासी समुदाय को मिलेगी बड़ी सौगात

Aaba Tribal Village Development Campaign: पीएम मोदी 15 नवंबर को जमुई के बल्लोपुर में 'धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान' का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 14, 2024 19:20
Share :
PM Modi will launch Campaign in Bihar
PM Modi will launch Campaign in Bihar

Aaba Tribal Village Development Campaign: 15 नवंबर यानी कल शुक्रवार को जमुई जिले के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मौदी के आगमन होगा। पीएम मोदी का दो दिन के अंदर यह दूसरा दौरा है। बुधवार को दरभंगा में उनका कार्यक्रम था। इसको लेकर यहां सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं।

बल्लोपुर मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) अपनी निगरानी में रखे हुए है। जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरीय अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर विधि- व्यवस्था और सुरक्षा के मापदंडों की लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। केंद्रीय टीम भी अब तक कई बार कार्यक्रम स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर चुके हैं।

---विज्ञापन---

150वीं जयंती के मौके पर होंगे कार्यक्रम 

बुधवार को भी मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने डीआइजी संजय कुमार के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से वार्ता कर विधि-व्यवस्था के अलावा सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जमुई में किसी बड़ी योजना की शुभारंभ करेंगे।

हालांकि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई दो बार आ चुके हैं। शुक्रवार को 11 बजे प्रधानमंत्री खैरा प्रखंड के बल्लोपुर मैदान से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। विदित हो कि बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित होगा।

---विज्ञापन---

इसको जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसको लेकर प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल पर तीन हेलीपैड, जर्मन हैंगर टेंट और करीब 25,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था करने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए हैं।

बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए बल्लोपुर मैदान पहुंचेंगे। जहां वह बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जनजातीय प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा जहां प्रधानमंत्री जनजातीय सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। जिसमें आदिवासी समुदाय के विकास और उनकी ओर से निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई योजनाओं का ऐलान करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान 6500 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। इनमें केंद्र और राज्य सरकार की बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

खास तौर पर आदिवासी समुदाय के विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी 30 राज्य मुख्यालयों और 100 जिला मुख्यालयों से संवाद करेंगे और बिहार के 24 जिलों से दो-तरफा वार्ता में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और भाजपा के अन्य नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें-  Bihar: फिर से मचेगी भागलपुरी सिल्क की धूम, बुनकरों की समस्या को लेकर जिला प्रशासन की बड़ी तैयारी

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Nov 14, 2024 07:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें