---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के 4 शहरों में पिंक बस सेवा होगी शुरू, जानें रूट, किराया और खासियत

बिहार में महिलाओं का सफर आसान और सुरक्षित हो, इसके लिए पिंक बस लाने की तैयारी जोरों पर है। इसकी सुविधा अप्रैल के पहले सप्ताह से मिलनी शुरू होगी। पहली स्टेज में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में यह सर्विस शुरू की जाएगी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 12, 2025 10:24
Pink Bus Service
Pink Bus Service

Bihar News: बिहार में महिलाओं के लिए पिंक बस जल्द शुरू करने की तैयारी है। यह सुविधा महिलाओं को अप्रैल के पहले सप्ताह से मिलनी शुरू हो जाएगी। पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में यह सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए 20 पिंक बस तैयार कर ली गई हैं।

तीसरा बोरिंग रोड से पाटलिपुत्र, कुर्जी, दीघा आदि से जोड़ेगा। पहले चरण में 20 बस खरीदी गई हैं। 10 बस पटना और शेष 10 भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में चलेंगी। बस में कुल 22 सीटें होंगी। जीपीएस सिस्टम से हर मार्ग की निगरानी होगी। मार्च के आखिरी सप्ताह में बस रोपड़ (Punjab) से आएगी।

---विज्ञापन---

4 शहरों में शुरू होगी सर्विस

पटना के साथ भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया के लिए भी पिंक बस चलेगी। हर सिटी में महिला कॉलेज और स्कूल, अस्पताल, रेलवे स्टेशन आदि का ख्याल रखकर रास्ता फाइनल किया गया है। हर रूट में हर घंटे बस घूमेगी।

हर सीट के नीचे पैनिक बटन होगा

हर सीट के नीचे पैनिक बटन होगा। अगर किसी महिला के साथ किसी तरह की दिक्कत होती है तो वह पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। पिंक बस पर कंट्रोल करने के लिए कमांडिंग सेक्शन बनाया जाएगा। कौन सी बस किस रूट में चल रही, इसकी पूरी जानकारी हर पल मिलती रहेगी। बिहार स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने कहा कि पिंक बस का किराया 6 से 25 रुपये तक होगा। पटना में दस बसें चलेंगी। हर एक घंटे पर बस को उसी रूट में रोटेट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

महिला ड्राइवर का कैसे होगा चयन?

पिंक बस को चलाने के लिए ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की तरफ से महिला ड्राइवर की खोज भी शुरू हो गई है। इसके लिए एजेंसी का चुनाव किया गया है। संबंधित एजेंसी के जरिए महिला ड्राइवर लिए जाएंगे। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होगी। एक्सपीरियंस देखा जाएगा। कई स्टेजों में जांच के बाद ही महिला ड्राइवर रखी जाएगी। कुल 20 ड्राइवर और 20 कंडक्टर को रखा जाएगा। इसके अलावा 10 ड्राइवर और रखी जाएंगी, जिससे किसी तरह की परेशानी होने पर ड्राइवर को बदला जा सकेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस में 10वीं पास युवाओं के लिए वैकेंसी,19 हजार से ज्यादा पदों पर कैसे करें अप्लाई

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 12, 2025 10:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें