बिहार न्यूज: बिहार की राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में स्थित तुलसी मंडी के पास सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। वहीं, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है, ताकि हत्या के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया जा सके।
सीसीटीवी कैमरों से हो रही जांच
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस घटना के समय कौन-कौन मौजूद था। वही स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक इलाके का निवासी नहीं था। पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है। जिसमें आपसी रंजिश, लूटपाट और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
पुलिस ने की जांच शुरू
फिलहाल पुलिस ने इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पटना सिटी में हुई इस दर्दनाक वारदात ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
ये भी पढ़ें- निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर सस्पेंस, तेजस्वी यादव क्यों डाल रहे डोरे?