---विज्ञापन---

नाबालिग ने रची खतरनाक साजिश और खाली करवा दी पूरी ट्रेन, बहन के प्रेमी से कनेक्शन आया सामने

Patna Train Bomb: ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना देने वाला शख्स पकड़ा गया है। वह नाबालिग है और उसने ऐसा क्यों किया, इसका खुलासा पुलिस पूछताछ में किया...

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 19, 2023 16:58
Share :
Patna Railway Station
Patna Railway Station

नीरज त्रिपाठी, पटना

Patna Train Bomb Latest Update: बिहार के पटना में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम होने की खबर झूठी निकली, जो एक नाबालिग लड़के ने फैलाई थी। उसने इतनी खतरनाक साजिश रची कि पुलिस से लेकर प्रशासन अधिकारियों और रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूछताछ में उसने बम होने की सूचना क्यों फैलाई, इस सवाल का जवाब दिया तो सुनकर पुलिस वालों का सिर चकरा गया। मामले का कनेक्शन आरोपी की बहन के प्रेमी से निकला। लड़के ने बताया कि वह अपनी बहन के प्रेमी को फंसाना चाहता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हम एक दूसरे से प्यार करते…कौन हैं Gay वकील उत्कर्ष सक्सेना, जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पार्टनर से की सगाई

13 अक्टूबर को किया गया था कॉल

जहानाबाद स्टेशन से 13 अक्टूबर को सवारी गाड़ी खुलते ही जहानाबाद रेल इंस्पेक्टर को फ़ोन आया कि मैं पटना का SSP राजीव मिश्रा बोल रहा हूं। सुनते ही इंस्पेक्टर ने जय हिंद कहा तो उन्होंने कहा कि जय हिंद छोड़ो और जल्दी जाकर गया से पटना जाने वाली गया पैसेंजर मेमू ट्रेन को चेक करो, उसके अंदर बम है। इतना सुनते ही हड़कंप मचा गया। SHO के हाथ-पैर फूल गए। वह आनन फानन में पुलिस बल, बम स्कवाड लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और पूरी ट्रेन खाली करवा दी। GRP-RPF की टीम ने भी एक-एक कोच और एक-एक कोना खंगाला गया। सामान तक चैक किया गया, लेकिन बम कहीं भी नहीं मिला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Watch Video: आंधी-तूफान की तरह कांग्रेस के मंत्री पर नोटों की बारिश, कैश पैरों में रखकर बैठे दिखे

आरोपी से बरामद किया गया फोन

वहीं पुलिस की जांच पड़ताल में जो सच सामने आया, उसने चौंका दिया। असली वाले SP अमृतेंदु ठाकुर ने बताया कि पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना देने वाले मामले में एक युवक को पटना से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल उस युवक ने अपनी बहन के प्रेमी को फंसाने के लिए इस तरह की कॉल पटना जंक्शन पर की थी। गिरफ्तार युवक नाबालिग, जिसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उससे वह फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी थी। तमिलनाडु से फोन किया गया था। जिस सिम से कॉल किया गया था, वह छपरा के दिघवारा में रहने वाले लड़के का है।

वहीं SP अमृतेंदु ठाकुर ने बताया है कि पूरे स्टेशन परिसर में 13 अक्टूबर से ही सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 19, 2023 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें