---विज्ञापन---

बिहार

गैंगस्टर चंदन मिश्रा को गोली मारने वाला तौसीफ उर्फ बादशाह गिरफ्तार, पटना एसएसपी का बड़ा खुलासा

बिहार की राजधानी पटना में चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य सरगना तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने आरोपी को पकड़ा है। रविवार को पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया है। पढ़ें सौरभ कुमार की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 20, 2025 20:04
Bihar News, Bihar Police, Chandan Mishra Murder Case, STF Latest News, बिहार खबर, बिहार पुलिस, ताजा खबर
लाल घेरे में आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह

बिहार की राजधानी में पटना में हुए चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में कई अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि हत्या में कुल 9 आरोपी शामिल थे, जिनमें से चार की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य मास्टमाइंड तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से दबोचा गया है।

STF ने तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता से दबोचा

एसएसपी ने बताया कि तौसीफ उर्फ बादशाह को कोलकाता STF की मदद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि निशु खान के घर पर चंदन की हत्या की साजिश रची गई थी। निशु खान खुद बादशाह को अपनी गाड़ी से लेकर मौके से फरार हुआ था। एसएसपी ने बताया कि अब तक जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम हर्ष, भीम, तौसीफ उर्फ बादशाह और निशु खान हैं। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता से पटना लाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: पारस अस्पताल में ही क्यों भर्ती हुआ था चंदन मिश्रा? मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से खुले राज

पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी ने यह भी स्वीकार किया कि घटना के बाद हॉस्पिटल द्वारा बिना जांच किए शव को छोड़ा जाना गंभीर मामला है और इसकी जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से जो भी लापरवाही हुई है, उस पर कार्रवाई की जा चुकी है। आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: चंदन मिश्रा गोलीकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो दरोगा और कई सिपाहियों पर एक्शन

भागने में इस्तेमाल गाड़ी जब्त

जो गाड़ी आरोपियों द्वारा भागने में इस्तेमाल की गई थी, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस गाड़ी की फॉरेंसिक जांच की जाएगी ताकि सबूत इकट्ठे किए जा सकें। अब देखना होगा कि इस केस में बाकी बचे पांच आरोपियों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है और चंदन मिश्रा के परिवार को न्याय कब मिलेगा।

First published on: Jul 20, 2025 07:42 PM

संबंधित खबरें