---विज्ञापन---

बिहार

पटना में दर्दनाक हादसा, दानापुर में गिरी मकान की छत, एक परिवार के 5 लोगों की मौत

Patna House Roof Collapsed: बिहार के पटना जिले में एक मकान की छत गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया है. मलबे के नीचे दबने से परिवार के 5 लोगों की जान चली गई है. पुलिस और लोगों ने मिलकर बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को मलबे के नीचे से निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 10, 2025 07:04
Roof Collapsed | Patna News | Bihar
बारिश के चलते छत भारी होने की वजह से वह अचानक ढह गई.

Patna House Roof Collapsed: बिहार के पटना जिले के दानापुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाके में दर्दनाक हादसा हुआ है. अकिलपुर थाना क्षेत्र के दायरे में आने वाले मानस नयापानापुर 42 पट्टी गांव में रविवार देर रात एक मकान की छत ढह गई. मलबे के नीचे दबने से सो रहे परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इंदिरा आवास योजना के तहत बना मकान ढहा, जिसके गिरने की आवाज सुनते ही लोग दौड़े आए और बचाव अभियान चलाते हुए परिवार के सदस्यों को मलबे के नीचे से निकाला, लेकिन वे दम तोड़ चुके थे.

यह भी पढ़ें: पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान लगी भीषण आग, कई अहम दस्तावेज जल कर हुए राख

---विज्ञापन---

मृतकों में 3 नाबालिग बच्चे शामिल

मृतकों की पहचान 32 वर्षीय बबलू खान, बबलू की पत्नी 30 वर्षीय रौशन खातून, बबलू-रोशन के 10 साल के बेटे मोहम्मद चांद, 12 साल की बेटी रुकसार, और 2 साल की सबसे छोटी बेटी चांदनी शामिल हैं. हादसा रविवार रात करीब 10 बजे का है. परिवार रोजाना की तरह डिनर करने के बाद सो गया था, लेकिन एक हादसे ने उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया. लोगों ने कहा कि मकान के ढहते ही जोरदार आवाज आई और फिर चीख पुकार मच गई. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दौड़े आए और पुलिस को हादसे की सूचना दी.

यह भी पढ़ें: सीने की हड्डियां टूटीं, फेफड़ा फटा और… दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत की वजह का खुलासा

---विज्ञापन---

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

हादसे की सूचना मिलते ही अकिलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया, लेकिन जब तक घायलों का मलबे के नीचे से निकाला गया, तब तक वे दम तोड़ चुके थे. फिर भी उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया. लोगों ने बताया कि इंदिरा गांधी योजना के तहत बना मकान काफी पुराना था. बारिश के कारण छत जर्जर हो गई थी और दीवारों की नीवें भी कमजोर पड़ गई थीं. परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, इसलिए मकान की मरम्मत नहीं करा पाया.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव के बीच सीवान में उड़ी कानून की धज्जियां, ड्यूटी पर तैनात ASI की गला रेत कर हत्या

थानाध्यक्ष विनोद ने बताया कि पांचों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसा बारिश के कारण मकान छत के कमजोर पड़ने के कारण हुआ.

First published on: Nov 10, 2025 06:36 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.