Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई। एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष लगातार सरकार की घेराबंदी कर रहा है। इस बीच इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए प्रक्रिया पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। उधर सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव और आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने खुद के पाला बदलने को लेकर भी एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?
लालू यादव ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया
सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों को डीबीटी के जरिए 1227 करोड़ ट्रांसफर किए। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि राजद के 20 साल के शासनकाल में उनका कोई ठोस योगदान नहीं रहा। हम गलती से दो बार उनके साथ चले गए थे लेकिन उन्होंने राज्य के लिए कुछ नहीं किया। नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार की राजनीति में नया दौर शुरू होगा वे सिर्फ विकास की राजनीति पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः तेजप्रताप की गाड़ी पर नया झंडा…, बगावत या प्रेशर पॉलिटिक्स; नई पार्टी बनाई तो लालू-तेजस्वी को कितना नुकसान?
महिलाएं असहाय थीं- सीएम
इस दौरान सीएम ने महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर अपनी सरकार की तारीफ की। सीएम ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। पहले महिलाएं असहाय थीं अब उन्हें सीधा 50 प्रतिशत आरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। सीएम ने कहा कि अब बिहार तेजी से विकास कर रहा है। उनकी सरकार प्रदेश के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
डिप्टी सीएम का नाम भूले सीएम
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने एक बार फिर बोलते समय भूल कर दी। सीएम अपने संबोधन के दौरान डिप्टी सीएम वियज सिन्हा का नाम लेना भूल गए। उन्होंने सिन्हा की जगह डिप्टी सीएम के तौर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी का नाम ले लिया। ऐसे में सीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः तेज प्रताप यादव ने फूंका बगावत का चुनावी बिगुल, बदला पार्टी का झंडा, जन संवाद यात्रा पर निकले