Bihar elections: बिहार में NDA के सभी घटक दलों द्वारा मंगलवार को भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हो सकी. इससे पहले भाजपा बिहार में अपने पहले ही 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी है. इसके अलावा बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी JDU भी उम्मीदवार को सिंबल बांट रही हैं. मंगलवार को JDU ने 14 उम्मीदवारों को अपने सिंबल बांटे हैं. जिनमें खास बात यह है कि JDU ने सीट बंटवारे में चिराग के खाते में गई गायघाट विधान सभा सीट पर चिराग के ही उम्मीदवार कोमल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है. कोमल सिंह LJP(R) सांसद वीणा देवी की बेटी है. इसके अलावा मंगलवार को हिन्दुस्तान अवामी मोर्चा (HAM) पार्टी ने सभी छह उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
इन 14 सीटों पर बांटा गया सिंबल
मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने 14 उम्मीदवारों को सिंबल बांटे हैं. जिनमें सूर्यगढ़ा विधान सभा सीट पर रामानंद मंडल को, जमालपुर विधान सभा सीट पर नचिकेता मंडल को, मटिहानी विधान सभा सीट पर राजकुमार सिंह को, राजगीर विधान सभा सीट पर कौशल किशोर को, हसनपुर विधान सभा सीट पर राजकुमार राय को, बरौली विधान सभा सीट पर मंजीत सिंह को, बेलदौर विधान सभा सीट पर पन्ना सिंह पटेल को, मसौढ़ी विधान सभा सीट पर अरुण मांझी को, फुलवारी शरीफ विधान सभा सीट पर श्याम रजक को, गायघाट विधान सभा सीट पर कोमल सिंह को, कुचायकोट विधान सभा सीट पर अमरेंद्र पांडे को, मांझी विधान सभा सीट पर रणधीर सिंह को, हथुआ विधान सभा सीट पर रामसेवक सिंह को और आलम नगर विधान सभा सीट पर नरेंद्र नारायण को सिंबल बांटे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार में BJP की पहली सूची पर बवाल, टिकट कटने पर रामसूरत राय के समर्थकों ने किया हंगामा
नीतीश कुमार सीट बंटवारें से नाराज
एनडीए में सीट बंटवारे से नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहें है। बताया गया है कि नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि किसी भी सूरत में राजगीर सीट पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. दरअसल राजगीर JDU की सिटिंग सीट है, लेकिन सीट बंटवारे में यह सीट LJP(R) इसे अपने खाते में चली गई. इसके साथ ही नीतीश कुमार मोरवा विधानसभा सीट और तारापुर विधानसभा सीट को लेकर भी विवाद बताया गया है, ये दोनों सीटें लोजपा के पास हैं और इस सीट पर जेडीयू का कब्जा है. कहा जा रहा है कि JDU मोरवा सीट भी चिराग पासवान को नहीं देना चाहती है. तारापुर विधानसभा सीट पर JDU की जीती हुई सीट है. वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का कहना है कि सीएम प्रसन्न हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: महागठबंधन में कहां फंसा है सीटों पर पेंच? RJD के सिंबल बांटने से नाराज कांग्रेस