---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश कुमार का एक और ऐलान, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत एजुकेशन लोन किया ब्याजमुक्त

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. इस बार उन्होंने प्रदेश के स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा दिया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लिए जाने वाले एजुकेशन लोन को लेकर घोषणा हुई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Sep 16, 2025 12:16
Nitish Kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Nitish Kumar Big Announcement: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने बिहार के छात्र और छात्राओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत मिलने वाले एजुकेशन लोन को 4 लाख तक की सीमा तक ब्याजमुक्त कर दिया गया है. साथ ही भुगतान के लिए किश्त की संख्या को भी बढ़ाकर 70 से 120 कर दिया है, यानी बिहार में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 4 लाख रुपये का लोन लेते हैं तो 10 साल में उसे चुकाना होगा और कोई इंटरेस्ट नही लगेगा.

नीतीश कैबिनेट बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, कन्या विवाह मंडप और सोलर स्ट्रीट लाइट योजना को मंजूरी

---विज्ञापन---

2016 में लागू हुई थी स्कीम

बता दें कि बिहार में 07 निश्चय योजना के तहत 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए 2 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है. इस योजना के तहत छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है. योजना के तहत छात्र उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा से ज्याद 4 लाख रुपये का एजुकेशन लोन ले सकते हैं. यह लोन सामान्य आवेदक को 4 प्रतिशत ब्याज दर पर मिलता है. वहीं महिलाओं, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज दर पर सरकार एजुकेशन लोन उपलब्ध कराती है.

नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव से पहले महिलाओं को तोहफे में दी 80 पिंक बसें

---विज्ञापन---

भुगतान का समय भी बढ़ाया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिया जाने वाला एजुकेशन लोन सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगा. साथ ही 2 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन को 60 मासिक किस्तों (5 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (7 वर्ष) में तथा 2 लाख से ऊपर के एजुकेशन लोन को 84 मासिक (7 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है, जिसे काफी राहत मिलेगी.

बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, प्रदेश की महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपये

घोषणा का यह है मकसद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के स्टूडेंट्स को यह राहत देने का सरकार का उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक बच्चों को हायर एजुकेशन उपलब्ध कराना है. उच्च शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन मिलने से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होती है और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपना भविष्य संवारते हैं. इससे राज्य एवं देश का भविष्य भी संवरेगा. बता दें कि विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी प्रदेश के हर वर्ग को लुभाने के लिए आए दिन बड़ी घोषणाएं कर रही है.

First published on: Sep 16, 2025 11:58 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.