---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में तय हुईं शपथ ग्रहण समारोह की तारीखें! 19-20 नवंबर को राज्यपाल दिलाएंगे नए CM को शपथ

बिहार में नई सरकार का गठन जल्द, 19-20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Nov 16, 2025 12:27
बिहार में शपथ ग्रहम समारोह की तारीखें तय।

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। एनडीए प्रचंड बहुमत हासिल किया है। अब नई सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सूत्रों ने बताया कि 19 या 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। बता दें कि 22 नवंबर तक बिहार विधानसभा का कार्यकाल है। इससे पहले ही नई सरकार का गठन होना है।

14 नवंबर को बिहार विधान सभा चुनाव के परिणाम सामने आए। इसमें एनडीए के पक्ष में चौंकाने वाला आंकड़ा आया। एनडीए को 202 सीटें और महागठबंधन को महज 35 सीटें ही मिलीं। बीजेपी ने 89, जेडीयू ने 85, एलजेपी ने 19 सीटों पर विजय हासिल की। वहीं महागठबंधन में आरजेडी 25 सीटों पर तो कांग्रेस 6 सीटें आईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BJP से निष्कासन पर RK सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- मैंने कौन-सी विरोधी गतिविधि की बताएं, जो सस्पेंड किया

बता दें कि 22 नवंबर से पहले नई सरकार बननी है। बिहार में 18वीं विधानसभा से जुड़ी अधिसूचना जारी होने वाली है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार से आधिकारिक प्रक्रिया तौर पर तेज होने जा रही है। इसी फैसले के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता भी खुद ही खत्म हो जाएगी। उधर, बिहार के पटना के गांधी मैदान में शपथ कार्यक्रम की तैयारियां भी तेज हो गईं हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार में जन सुराज की हार की वजह RJD’, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने किया खुलासा

First published on: Nov 16, 2025 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.