NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। नीट पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के सचिव प्रीतम यादव का नाम सामने आने के बाद राजनीति जोरों पर है। सरकार लगातार तेजस्वी यादव की भूमिका पर सवाल उठा रही है। जानकारी के अनुसार पटना के जिस सरकारी गेस्ट हाउस में गड़बड़ी करने वाला गैंग और परीक्षार्थी ठहरे हुए थे उसे तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम यादव ने बुक करवाया था। यह घटना पेपर लीक हादसे से एक दिन पहले हुई थी। ऐसे में आज मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) प्रीतम यादव से पूछताछ कर सकती है।
जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम यादव से गेस्ट हाउस में बुकिंग मामले में पूछताछ की जा सकती है। उधर ईओयू की एक टीम आज दिल्ली पहुंचेगी। यहां शिक्षा और गृह मंत्रालय के अधिकारियों को सबूत सौपेंगी। बता दें कि गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के पीए प्रीतम यादव ने गेस्ट हाउस के कर्मचारी प्रदीप के जरिए पेपर लीक के मास्टरमाइंड के लिए सिकंदर के लिए रूम बुक करवाया था। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस में जिन लोगों को पकड़ा गया, वे प्रीतम से जुड़े थे।
Big Breaking from Bihar.
Deputy CM of Bihar, Vijay Kumar Sinha, has claimed that Sikandar Yadvendu (arrested in NEET question paper leak case) is close relative to Pritam Kumar, personal secretary of former Dy CM & RJD leader Tejashwi Yadav.
---विज्ञापन---Meanwhile, Bihar EOU ADG Nayyar… pic.twitter.com/yIahe8lI4P
— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) June 20, 2024
तेजस्वी के PS पर ये आरोप
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के पीएस ने दबाव बनाकर बुकिंग कराई थी। पहले प्रीतम के फोन को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन अब इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीजेपी की सहयोगी जेडीयू ने भी तेजस्वी के पीएस पर निशाना साधा है। प्रीतम कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। अगस्त 2022 में उन्हें तेजस्वी यादव का निजी सचिव (सरकारी) बनाया गया। प्रीतम के पिता का सुभाष चंद्र निराला मुंगेर के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव का PS कौन? जिसे कह रहे NEET पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड, डिप्टी CM का दावा
ये भी पढ़ेंः NEET पेपर लीक मामले का ‘सिकंदर’ कौन? मंत्री जी ने गेस्ट हाउस के लिए की थी पैरवी!