बिहार चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसी बीच न्यूज24 पर बीजेपी प्रवक्ता धनंजय गिरि ने बड़ा ऐलान किया है। बिहार में सीएम फेस के सवाल पर गिरि ने कहा कि गृह मंत्री ने पहले ही कह चुके हैं कि हम नीती कुमार के नेतृ्त्व में चुनाव लड़ रहे हैं। इस पर जब पूछा गया कि साफ क्यों नहीं कह देते सीएम नीतीश कुमार बनेंगे या नहीं। इस पर धनंजय ने साफ किया मैं जोड़ देता हूं यह लाइन। ऑन रिकॉर्ड लिख लीजिए कि बिहार में नीतीश कुमार ही सीएम होंगे। कहा कि हमारे पांचों दलों के जिला अध्यक्ष हर जिले में जाकर के एक ही नारा लगाए हैं कि फिर से नीतीश ही होने वाले हैं।
पूरी खबर जानने के लिए देखिए वीडियो….