बिहार के नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी ने सभी को चौंका दिया। यहां एक 19 वर्षीय युवती की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, बारात आने ही वाली थी लेकिन ऐन वक्त पर दुल्हन घर से गायब हो गई। हैरानी की बात यह रही कि युवती अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला बिंद थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां 11 मई को शादी तय थी। लड़की के माता-पिता दूसरे राज्य में रहते हैं और बेटी की शादी के लिए गांव आए थे। घर में शादी की रस्में चल रही थीं। मेहमानों की चहल-पहल और शहनाइयों की गूंज से माहौल पूरी तरह खुशनुमा था। लेकिन शादी से एक रात पहले युवती अचानक लापता हो गई।
मामला खुलने पर सामने आई ये बात
परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वह अपने ही चचेरे भांजे के साथ फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और घरवालों को इस रिश्ते की भनक पहले ही लग चुकी थी। ऐसे में परिजनों ने जल्दबाजी में युवती की शादी कहीं और तय कर दी। मगर प्रेमी जोड़े ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और शादी से ठीक पहले घर से भाग निकले। इस घटना से शादी वाला घर शोक और शर्मिंदगी में बदल गया है। वहीं बिंद थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें- कौन हैं UPSC पासआउट प्रिंस राज? जिसे लालू के बड़े लाल ने DM बनाने का किया वादा