मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट: मुजफ्फरपुर में रामेश्वर सिंह कॉलेज मे मैट्रिक का एग्जाम देने गई छात्रा एग्जाम खत्म करने के बाद अचानक गायब हो गई थी जिसे पटना हवाई अड्डे पर CISF के जवान ने शंका के आधार पर रोक लिया। पूछताछ करने पर उसके मुजफ्फरपुर निवासी होने की जानकारी मिली तब मुजफ्फरपुर पुलिस को लड़की के एक मित्र के साथ सौंप दिया गया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल मुजफ्फरपुर में मैट्रिक की परीक्षा देने निकली एक छात्रा अचानक गायब हो गई,परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे और स्थानीय थाना में सनहा भी दर्ज कराया गया था। इधर लड़की को उसके एक पुरुष मित्र ने उसे बहला कर विदेश बेचने के लिए अगवा कर लिया था। उसे पटना एयरपोर्ट से बरामद किया गया है।
साथ ही आरोपी युवक को भी पकड़ लिया गया। वहां से उसे पुलिस लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची। पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करने में नगर थाने की पुलिस जुटी हुई है। छात्रा पारू इलाके की रहने वाली है। युवक छात्रा को हवाई जहाज से कोलकाता ले जाने के फिराक में था, जहां से फिर उसे दूसरे देश में भेजकर बेच देता।
स्कूल-कोचिंग जाने पर करता था छेड़खानी
गिरफ्तार युवक के पास से मिले मोबाइल में पुलिस को कई आपत्तिजनक वीडियो, रिकॉर्डिंग और फोटो मिले हैं। छात्रा के पिता के बयान पर आरोपित युवक ,एक महिला और तीन अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि आरोपी को पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
परिजनों ने पुलिस को बताया की आरोपी युवक भी पारू इलाके का है। वह छात्रा को स्कूल-कोचिंग आने जाने के क्रम में छेड़खानी करता था। इसे लेकर छात्रा के परिजनों ने उसे हिदायत भी दी थी।
परीक्षा देकर घर लौटते वक्त किया अगवा
इस बीच छात्रा की दसवीं की परीक्षा थी। 21 फरवरी को परीक्षा खत्म होने पर आरोपी अपने साथियों के साथ छात्रा को बोलेरो से अगवा कर लिया। इसकी जानकारी अन्य बच्चों से परिजनों को मिली। बताया जा रहा है की बोलेरो से अगवा कर सीधा एयरपोर्ट पहुंचा।
और पढ़िए –पटना में अभियंता भवन का घेराव करने पहुंचे छात्र, पुलिस ने लाठीचार्ज कर हटाया
वहां तैनात CISF के जवान चेकिंग कर रहे थे। शक होने पर दोनों को रोक लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर CISF के जवानों को मामला संदेहास्पद लगा। इसके बाद उन लोगों ने पटना के एयरपोर्ट थाने की पुलिस को बुलाकर सौंप दिया। साथ ही छात्रा के परिजनों को भी इसकी सूचना दी।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
नगर थानाध्यक्ष मुजफ्फरपुर ने बताया की मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की करवाई जारी है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By