पटना से सौरव कुमार की रिपोर्टः BTSC चयनित कनिष्ठ अभियंताओं ने आज राजधानी पटना में प्रदर्शन किया। कनिष्ठ अभियंता अभियंता भवन का घेराव करने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। दरअसल चयनित अभ्यर्थी अभियंता कार्यालय के पास इकट्ठा हुए थे। अभियंता भवन के पास में ही बीजेपी और आरजेडी का कार्यालय भी है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगी रोक
अभियंता भवन में अभ्यर्थियों ने जबरदस्ती घुसने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को वहां से भगा दिया। अभियंताओं का कहना है कि आयोग की ओर से 2019 में कनिष्ठ अभियंता जूनियर इंजीनियर के 6 हजार पदों की बहाली निकली थी।
इस परीक्षा का रिजल्ट 4 साल बाद 2022 में आया। लेकिन कुछ दिन बाद हाईकोर्ट के आदेश से बहाली पर रोक लगा दी गई। सरकार का कहना है कि अब नए तरीके से अभियंताओं की भर्ती की जाएगी। जिसका विरोध ये अभ्यर्थी कर रहे हैं। पहले भी ये लोग धरना, प्रदर्शन और हंगामा कर चुके हैं।