---विज्ञापन---

5 दिन…28 मर्डर, क्या बिहार में फिर ‘जंगलराज’? तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

Bihar Darbhanga Murder Case : बिहार के दरभंगा में वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर गई। इस मामले में पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल कर रही है। इस बीच तेजस्वी यादव ने नीतीश बाबू के सुशासन पर सवाल उठाए हैं।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Jul 16, 2024 19:18
Share :
Tejashwi Yadav Bihar
जीतन सहनी हत्याकांड को लेकर तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला।

Jitan Sahani Murder Case : बिहार में चरमराती कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश बाबू बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। दरभंगा में बदमाशों ने घर में घुसकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी को मौत के घाट उतार दिया। इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस ने लॉ एंड ऑर्डर की पोल खोल कर रख दी। पिछले 5 दिन में 28 मर्डर केस सामने आए हैं। अब सवाल उठता है कि क्या बिहार में फिर ‘जंगलराज’ आ गया। इसे लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं।

बिहार में जीतन सहनी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर विपक्ष ने राज्य की एनडीए सरकार पर हमला बोला है। इस बीच तेजस्वी यादव ने बिहार में पिछले 4-5 दिनों में डकैती-मर्डर की हुई घटनाओं को लेकर एक डेटा जारी किया, जिसमें 40 से अधिक क्राइम के बारे में जिक्र है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : फूलों की वजह से खुला जीतन सहनी की हत्‍या का राज! ऐसे हुआ बड़ा खुलासा

तेजस्वी ने पीएम-सीएम पर बोला हमला

---विज्ञापन---

राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपराधों की लिस्ट जारी कर कहा कि बिहार में सत्ता संरक्षित अपराधी जब चाहे-जहां चाहे, जैसे चाहे-जिसे चाहे, कहीं भी-कभी भी, किसे भी-कैसे भी गोली मार सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आतंक राज को ही मंगलराज के रूप में संबोधित करते हैं।

यह भी पढ़ें : दरभंगा में जहां हुई मुकेश सहनी के पिता की हत्या, वहां पहुंचा न्यूज 24, देखें Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट

तेजस्वी यादव ने जारी की अपराधों की सूची

1. पटना में बेलगाम अपराधियों ने दो नाबालिग बच्चों की हत्या की।
2. पटना में सरकारी बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से दो लोगों की मौत हो गई।
3. मुंगेर में दो लोगों की सरकारी अपराधियों द्वारा गोली मार हत्या की गई।
4. सीवान में सरकारी अपराधियों ने गोली मार स्वर्ण व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया।
5. बाढ़ में दुकानदार की गोली मारकर हत्या।
6. शेखपुरा में महिला की गोली मारकर हत्या।
7. नवादा में बकाया रुपये मांगने पर मर्डर।
8. नालंदा में सरेआम गोली मारकर महिला को उड़ाया।
9. मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारी।
10. मधुबनी में महिला की हत्या।
11. दानापुर में बेलगाम बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
12. पटना में शादी समारोह में गोली मारकर दो लोगों की हत्या।
13. वैशाली में बेखौफ बदमाशों ने दर्जनों राउंड फायरिंग की।
14. हाजीपुर में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।
15. मधेपुरा में 19 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या की गई।
16. पटना के बिहटा में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या।
17. अररिया में पत्रकार विमल मर्डर केस के मुख्य आरोपी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की।
18. बांका में मछली कारोबारी को बेरहमी से मार डाला।
19. बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी को गाली मारी।
20. मधुबनी में अपराधियों ने युवक की हत्या की।
21. सहरसा में गोलीबारी, युवक को गोली लगी।
22. सीवान में प्रोफेसर पर फायरिंग।
23. बेतिया में महिला को मार डाला।
24. पटना में युवक की गोली मारकर हत्या की गई।
25. नवादा में युवक को मारी गोली।
26. बेगूसराय में पैसों को लेकर महिला की हत्या।
27. पटना में गोली मार बुजुर्ग की हत्या।
28. जमुई में लापता युवक का मिला शव।
29. मुजफ्फरपुर में लूटने के इरादे से युवक को गोली मारी।
30. बेगूसराय में सरकारी अपराधियों ने आरजेडी नेता पर 7 राउंड फायरिंग की।
31. सीवान में दो पक्षों में भारी गोलाबारी।
32. माकपा नेता के पोते को बेरहमी से मौत के घाट उतारा।
33. बेगूसराय में 500 रुपये के लिए महिला की गला दबाकर हत्या।
34. पटना के बाईपास के पास 10 नकाबपोश अपराधियों ने घरवालों को बंधक बनाकर लूटपाट की।
35. जमुई में अपराधियों ने युवक को पीट-पीटकर एक लाख रुपये लूटे।
36. दुल्हन को लेकर जा रहे दूल्हे की कार पर गोलीबारी।
37. मोतिहारी के हरसिद्धि में बैंक में डकैती, हथियार दिखाकर 8 लाख रुपये लूटे।
38. बेगूसराय में बदमाशों ने चाचा-भतीजा पर अंधाधुंध फायरिंग की।
39. समस्तीपुर में स्कूल के कर्मचारी पर एसिड अटैक।
40. बेतिया में चोरों ने एक साथ तीन दुकानों से लाखों रुपये उड़ाए।
41. दरभंगा में मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Jul 16, 2024 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें