---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में 21 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को मिला संबल योजना का लाभ, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

बिहार सरकार दिव्यांगजनों को हर तरह से सक्षम बनाने के लिए महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री संबल योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 21 हजार 185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल (तीन पहिया) दी गई है।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: Mar 17, 2025 20:53
CM Nitish Kumar Will Inaugurate First Smart Village In Banka
CM Nitish Kumar

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत अब तक 21 हजार 185 दिव्यांगजनों को बैट्री चलित ट्राईसाइकिल (तीन पहिया) दी गई है। सभी 38 जिलों से 31 हजार 642 आवेदन आए हैं, जिनमें 23 हजार 45 आवेदनों को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसमें सबसे ज्यादा 2340 आवेदन पटना जिले से आए हैं, जिसमें 1885 आवेदनों को मंजूरी प्रदान की गई है और 1833 आवेदकों को बैट्री चलित तीन पहिया ट्राईसाइकिल प्रदान की गई है। शेष लोगों को ट्राइसाइकिल देने की प्रक्रिया चल रही है।

किस जिले से आए कितने आवेदन, कितनों को मिला लाभ

इसी तरह अन्य जिन अन्य जिलों से भी आवेदन प्राप्त हुए  हैं और उनके लाभुकों को ट्राइसाइकिल दी गई है। उसमें रोहतास जिले से 1684 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1248 आवेदनों को मंजूरी मिली और 1207 आवेदकों को इस योजना का लाभ मिला है। औरंगाबाद जिले से 1542 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1075 आवेदन मंजूर हुए और 944 दिव्यांगजनों को इसका लाभ दिया गया। इसी तरह पूर्वी चंपारण से 1446 आवेदन आए, जिनमें 988 को मंजूरी मिली और 876 लाभुकों को ट्राईसाइकिल मिली। भोजपुर जिले से 1295 आवेदन मिले, जिसमें 1029 आवेदनों को मंजूरी दी गई और 960 आवेदकों को योजना का लाभ दिया गया।

---विज्ञापन---

नवादा के जयकिशोर बने संबल

इस योजना के अंतर्गत नवादा जिले के सशक्तिकरण कोषांग से कौआकोल के सरौनी गांव निवासी अर्जुन प्रसाद पासवान के पुत्र जयकिशोर को ट्राईसाइकिल दी गई। 3 दिसंबर 2022 को जयकिशोर को इस सुविधा का लाभ दिया गया। वे बेल्ट्रान की तरफ से नारदीगंज में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं। वे रोजाना अपने घर से प्रखंड कार्यालय आते-जाते हैं। पहले उन्हें रोजाना का यह सफर तय करना किसी मुसीबत से कम नहीं मालूम होता था। लेकिन बैट्री चलित ट्राईसाइकिल मिलने से उनके जीवन में खासा उत्साह आया और रोजमर्रा के कार्यकलाप को सुगम बना दिया है। अब वे अपनी ट्राईसाइकिल से रोजाना प्रखंड कार्यालय आते-जाते हैं। सिर्फ जयकिशोर ही नहीं हैं बल्कि इनके जैसे कई दिव्यांगजन हैं, जिनके जीवन में इस वाहन की मदद से अभूतपूर्व बदलाव आया है।

यहां कर सकते आवेदन

बैट्री चलित ट्राईसाइकिल के लिए कोई भी दिव्यांगजन समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट http://sambalyojana.bihar.gov.in/SWFTC/Default.aspx पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपना मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी एवं आधार नंबर डालकर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद एक यूजर आईडी जारी होगा। इसके बाद संबंधित आवेदक इस यूजर आईडी की मदद से आवेदन कर सकते है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Satyadev Kumar

First published on: Mar 17, 2025 08:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें