Bihar elections: महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव में सीएम पद के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के नाम का ऐलान किया है. वहीं डिप्टी सीएम के लिए वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी के नाम पर मुहर लगी है. इस ऐलान के बाद नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. वहीं सांसद मीसा भारती ने भी इस ऐलान पर कहा कि कई चुनाव में तेजस्वी ने खुद को साबित किया है.
एनडीए की सरकार अब आने वाली नही
महागठबंधन में बिहार सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा पर बोलते हुए सांसद मीसा भारती ने कहा कि ‘आज सही समय पर सही घोषणा हुई है. महागठबंधन के बड़े नेता फ़्रेंडली फाइट के बारे में विचार कर रहे है. बीजेपी का कोई नेता रोजगार, पलायन, नौकरी की बात नही करता . प्रधानमंत्री से लेकर सब केवल परिवार की बात करता है. मुद्दों की बात कोई नही करता है. महिला वोटर पर मीसा भारती ने कहा की 10 हजार घूस के तौर पर दिया गया है. एनडीए की सरकार अब आने वाली नही है’.
महिलाओं को तेजस्वी पर भरोसा
इस दौरान मीसा भारती ने कहा कि ‘तेजस्वी की घोषणा कर्ज नही बल्कि एक सम्मान है और दिल जीतते है. है. कई चुनाव में तेजस्वी ने खुद को साबित किया है. प्रशांत किशोर कोई फैक्टर नही है. पप्पू यादव कौन है, कहां है उनसे पूछिए. पहले कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करें फिर उनके सवाल का जवाब देगें. रामकृपाल यादव के बारे ने क्या कहें . सारा पद उनको चाहिए. बिहार में युवाओं की सरकार बनेगी. महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगें’.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी को CM चेहरा बनाना कांग्रेस के लिए जरूरी या मजबूरी? बिहार चुनाव से पहले समझें ये रणनीति










