---विज्ञापन---

बिहार

Manthan 2025: ‘लोगों को 2 करोड़ नौकरी मिली क्या’, मंथन के मंच से भाजपा पर भड़के कन्हैया कुमार

बिहार के पटना में आज मंथन 2025 का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई दिग्गज नेताओं ने अपना पक्ष रखा और मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Oct 3, 2025 16:44

बिहार के पटना में आज मंथन 2025 का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई दिग्गज नेताओं ने अपना पक्ष रखा और मौजूदा सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

विरोधी सवालों को लेकर कन्हैया कुमार ने कहा, ‘मोदी जी हमारे विरोधी नहीं है, प्रश्नन यहां नैतिकता का है, प्रक्रिया का है और संसदीय व्यवस्था का है. भाजपा वालों से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी तो है नहीं. उनकी पार्टी है उनके विचार हैं. उनका सिद्धांत है. भाजपा भी बहुदलीय व्यवस्था में एक पार्टी है. ये कोई मैच नहीं है. हमारा आरोप है कि वोट चोरी से सरकार बनेगी और आरोप को सिद्ध करने का काम हमारा है.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा, हम सबूत इक्ट्ठा करेंगे और चुनाव आयोग का काम है कार्रवाई करने का. लेकिन भाजपा कहती है कि बहुत ईमानदारी से सरकार बनेगी… हम मान लेते हैं कि ईमानदारी से सरकार बनी है तो तीन बार इस देश की जनता ने उन्हें वोट देकर बहुमत दी है और मोदी जी को वादा हमने तो लिख कर नहीं दिया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘आरक्षण विरोधी पार्टी कांग्रेस…’, मंथन 2025 के मंच पर बोले JDU नेता संजय झा

लोगों को 2 करोड़ नौकरी मिली क्या?

कन्हैया कुमार ने आगे कहा, ‘जब पीएम मोदी कहते थे कि लोगों के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे- आया क्या? हर साल 2 करोड़ नौकरी मिलेगी- मिली क्या? 2022 तक सबको पक्का मकान मिलेग- मिला क्या? किसानों की फसल और आमदनी दोगुनी होगी- हुआ क्या? महिलाओं पर अत्याचार रूका, क्या इस देश का कर्जा कम हुआ? हम विपक्ष के नाते ये सवाल हम पूछते हैं भाजपा से और मौजूदा प्रधानमंत्री से.. तो उनके लिए आप लोग बैटिंग करते हैं तो हम लोगों को ऐसा लगता है कि नेहरू जी के नाम पर हम लोग सत्ता चला रहे हैं और मोदी जी विपक्ष है क्योंकि उनकी तरफ से मीडिया वाले सवाल पूछने लगते हैं…कि बताइए नेहरू जी के टाइम पर क्या हुआ था? बताइए पटेल के टाइम पर क्या हुआ था? अजीब बात है. बिहार में 20 साल से NDA की सरकार है. देश में 11 साल से NDA की सरकार है, देश के ज्यादातर राज्यों में भाजपा की सरकार है भाजपा दावा करती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं… ये सारे दावे भाजपा के हैं.

First published on: Oct 03, 2025 04:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.