बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गईं और नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी हमारी गोद में आकर बैठ जाते हैं तो कभी कुर्सी के लिए दूसरी गोद में चले जाते हैं।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है। ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं, बल्कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों को बर्बाद करने के लिए एक साथ आए हैं। नीतीश कुमार एक बार हमारी गोद में आते हैं। जब उन्हें अंदाजा लग जाता है कि बीजेपी आने वाली है तो उनके साथ चले जाते हैं।
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार को एक और बड़ा झटका, JDU के पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा, जानें क्या है वजह?
नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए है।
---विज्ञापन---ये दोनों लोग बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं, बल्कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों को बर्बाद करने के लिए एक साथ आए हैं।
: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 बक्सर, बिहार pic.twitter.com/EZ2R0YQ13S
— Congress (@INCIndia) April 20, 2025
मैं भाग्यशाली हूं : खड़गे
खड़गे ने कहा कि मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि गंगा के तट पर बसे इस क्षेत्र में आज आने का मौका मिला, जो संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा की भूमि भी है। बिहार की धरती पर महात्मा बुद्ध ने तपस्या कर ज्ञान पाया और आज सारी दुनिया बुद्ध के शांति संदेश को मानती है। गुरु गोविंद सिंह भी इसी धरती पर जन्मे और कई अन्य महापुरुष, समाज सुधारक भी बिहार की धरती से निकले। यहां से कई राजनेता भी आए, जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया।
नेहरू ने नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी : कांग्रेस अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्याग्रह आंदोलन भी बिहार के चंपारण से शुरू किया था। यह आंदोलन आजादी की लड़ाई से जुड़ा था। अब हम ‘जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली’ को लेकर इस महान धरती पर आए हैं और जो कि हमारा सौभाग्य है। मैं बिहार के उन सभी लोगों को नमन करता हूं जिनके विचार आज देश-दुनिया में याद किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी। इसके अलावा नवजीवन अखबार और कौमी आवाज भी शुरू किया गया था। इन अखबारों को शुरू करने का मकसद देश को आजाद कराना, देश की जनता को जागरूक करने और लोगों की आवाज अंग्रेजी हुकूमत तक पहुंचाने का था।
‘कांग्रेस को डराना चाहते हैं मोदी-शाह’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह इसी नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी को डराना चाहते हैं, लेकिन हम न डरने वाले हैं, न ही झुकने वाले हैं। देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी शहीद हो गए। नेहरू खुद कई साल जेल में रहे और ऐसे परिवार को नरेंद्र मोदी डराना चाहते हैं। RSS-BJP के लोग कांग्रेस के लोगों को डराना चाहते हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी, अपनी जान देने से भी नहीं कतराए।
नरेंद्र मोदी सिर्फ और सिर्फ झूठ ही बोलते हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी जैसे महापुरुष की गोडसे ने हत्या कर दी थी। उसी गोडसे की BJP के लोग आज पूजा करते हैं। RSS के लोग अंग्रेजों के एजेंट थे, उनकी नौकरी करते थे और समय-समय पर माफीनामा लिखते थे। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उन्हीं से जाकर मिल गए, जिनके पुरखों ने गांधी की हत्या कर दी थी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 18 अगस्त, 2015 को लोगों से पूछा था- बताइए, बिहार के लिए कितने का पैकेज दूं? फिर उन्होंने बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने का वादा किया था। मुझे लगता है, शायद आपको यह पैकेज मिल गया होगा, लेकिन सच ये है कि नरेंद्र मोदी की ये बात भी झूठी निकली। यानी नरेंद्र मोदी सिर्फ और सिर्फ झूठ ही बोलते हैं।
यह भी पढ़ें : कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन बने तेजस्वी यादव, बिहार महागठबंधन की बैठक में ये हुए फैसले
उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी के झूठ की लिस्ट है- 100 दिन में विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा, सबके खाते में 15-15 लाख रुपये डालूंगा, हर साल 2 करोड़ नौकरी दूंगा, पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर सस्ता करूंगा, साल 2022 तक मां गंगा को साफ कर दूंगा, किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी, साल 2022 तक सबको पक्का मकान मिलेगा, हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाऊंगा, किसानों को MSP की गारंटी मिलेगी, देश से महंगाई खत्म कर दूंगा, मेक इन इंडिया के तहत नए कारखाने खोलूंगा। सच्चाई ये है कि नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ ही बोलते हैं और वो ‘झूठों के सरदार’ हैं।