Maithili Thakur Alinagar Winner: लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से भारी वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. राजनीति से पहली बार जुड़ीं मैथिली ठाकुर को जिस भरोसे से भाजपा ने टिकट दी थी उस भरोसे पर मैथिली खरी उतरी हैं. मैथिली ठाकुर को भाजपा ने पार्टी में आने के 15 दिनों के भीतर ही अलीनगर की टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था. मैथिली ने ना केवल जीत हासिल की है बल्कि 11730 वोटों के अंतर से अपने सिर अलीनगर का ताज सजाया है.
मैथिली ठाकुर से पिछड़ गए धुरंधर
साल 2020 में जीत से चूकने के बाद एकबार फिर बिनोद मिश्रा जीत का स्वाद नहीं चख पाए. मैथिली से 11730 वोटों से हार गए हैं राष्ट्रीय जनता दल के बिनोद मिश्रा. वहीं, जनसुराज पार्टी के बिप्लव कुमार चौधरी को भी हार का मुंह देखना पड़ा है.
84915 वोटों के साथ भाजपा की मैथिली ठाकुर ने जीत हासिल कर ली है. दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय जनता दल के बिनोद मिश्रा रहे जिन्हें कुल 73185 वोट मिले. तीसरा स्थान इंडिपेंडेंट के सैफुदिन अहमद का रहा जिन्हें 2803 वोट मिले.
मैथिली ठाकुर का चल गया जादू
मैथिली ठाकुर मिथिलांचल की मशहूर लोकगायिका हैं. रेख्ता पर परफोर्म करना हो या फिर टीवी और यू्ट्यूब की बात हो, मैथिली से लोग सालों से परिचित थे. 25 वर्षीय मैथिली की पॉपुलैरिटी उनकी जीत का एक बड़ा कारण रही है.










