---विज्ञापन---

बिहार

तेजस्वी यादव ने ठुकराई मुकेश सहनी की मांग, कहा- गठबंधन में रहना है तो 15 सीटें लीजिए, नहीं तो स्वतंत्र हैं

Bihar Election 2025: बिहार में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच फंसता जा रहा है. अब तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी को झटका देते हुए चेतावनी दी है कि कोई मांग नहीं मानी जाएगी. गठबंधन में रहना है तो 15 सीटें लीजिए, नहीं तो आप अपना फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 14, 2025 11:54
Tejashwi Yadav | Mukesh Sahani | Bihar Election 2025
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बवाल छिड़ा हुआ है.

Mahagathbandhan Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद के बीच बड़ी खबर सामने आई है कि तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी की मांग को ठुकरा दिया है. RJD की सिटिंग सीट पर मुकेश सहनी का दावा ठोका है, लेकिन RJD ने पार्लियामेंट्री कमेटी में फैसला किया है कि पार्टी अपनी सिटिंग सीट नहीं छोड़ेगी. पार्टी मुकेश सहनी को 15 से ज्यादा देने को तैयार नहीं है. RJD ने मुकेश सहनी को यहां तक कह दिया है कि गठबंधन में रहना है तो 15 सीट स्वीकार कीजिए नहीं तो आप स्वतंत्र हैं.

क्या है महागठबंधन में सीट शेयरिंग विवाद?

बता दें कि बिहार में INDIA ब्लॉक महागठबंधन में RJD, कांग्रेस, VIP, CPI, CPM, JMM, RLJP, IIP आदि शामिल हैं, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ने के लिए 243 सीटों के बंटवारे पर RJD (तेजस्वी यादव) और कांग्रेस (मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी) में विवाद चल रहा है. कांग्रेस इस बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है, वहीं तेजस्वी 2020 का फॉर्मूला बदलकर सिर्फ 52 से 55 सीटें देना चाहते हैं.

हालांकि चर्चा है कि RJD अब कांग्रेस को 61 सीटें देने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस ने अल्टीमेटम भी दे रखा है कि अगर 70 सीटें नहीं मिली तो अकेले चुनाव लड़ेगी. दूसरी ओर, मुकेश सहनी की VIP, लेफ्ट पार्टियां, JMM भी ज्यादा सीटें मांग रही हैं. खींचतान के चलते ही 13 अक्टूबर को दिल्ली में सीट शेयरिंग की घोषणा टली गई और अब 14 अक्टूबर को सीट शेयरिंग फाइनल होने और ऐलान होने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

Bihar Election 2025: शाम को लालू यादव ने बांटे सिंबल, रात को ले लिए वापस, क्या है वजह?

दोनों महागठबंधनों को टक्कर देंगे तीन दल

बता दें कि इस बार के चुनावी रण में दोनों महागठबंधनों को असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी और तेज प्रताव यादव की जनशक्ति जनता दल टक्कर दे रही हैं. ओवैसी ने मुस्लिम बहुल 32 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जो दोनों महागठबंधनों के मुस्लिम वोट बैंक को चोट पहुंचा सकता है, वहीं प्रशांत किशोर भी इस बार वोट बैंक में सेंध लगाने को तैयार हैं, तेजस्वी पहले ही RJD को चेतावनी दे चुकी हैं.

First published on: Oct 14, 2025 08:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.