Mahagathbandhan Bihar Update: बिहार में INDIA महागठबंधन में फिर असंतोष की लहर दौड़ गई है. बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले महागठबंधन के भीतर ही बगावत का सिलसिला तेज हो गया है. सीट बंटवारे से नाराज़ नेताओं की नाराजगी अब खुले तौर पर सामने आने लगी है. कांग्रेस की सीटों का विवाद सुलझा नहीं था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खुद को गठबंधन से अलग कर लिया. अब RJD और तेजस्वी यादव को पार्टी की फायरब्रांड नेता और प्रवक्ता रितु जायसवाल ने झटका दिया है.
!!! परिहार की जनता के नाम संदेश !!!
कल शाम जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे #परिहार से टिकट न देकर #बेलसंड से दिए जाने की संभावना है, परिहार की जनता के असंख्य फोन और फेसबुक-ट्विटर पर संदेश आने लगे। सबकी एक ही अपील थी – “मैडम, परिहार को मत छोड़िए।”
पिछले पाँच वर्षों से मैंने परिहार…---विज्ञापन---— Ritu Jaiswal (@activistritu) October 19, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट लिख जताई नाराजगी
रितु जायसवाल ने पार्टी से नाराज होकर परिहार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. रितु जायसवाल ने रविवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि कल शाम जैसे ही यह चर्चा फैली कि मुझे परिहार से टिकट न देकर बेलसंड से चुनाव में उतारे जाने की संभावना है, परिहार की जनता के असंख्य फोन और संदेश आने लगे. सबकी एक ही अपील थी कि मैडम, परिहार को मत छोड़िए. इसलिए मैंने परिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
रितु जायसवाल ने पोस्ट में लिखा कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने परिहार की जनता के सुख-दुख, संघर्ष और उम्मीदों को करीब से महसूस किया है. रितु जायसवाल ने भाजपा विधायक गायत्री देवी के साथ-साथ आरजेडी के पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज परिहार की बदहाली के लिए न सिर्फ वर्तमान भाजपा विधायक गायत्री देवी जिम्मेदार हैं, बल्कि पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे जी भी उतने ही जिम्मेदार हैं. पिछली बार उन्होंने पार्टी के एमएलसी रहते हुए राजद से गद्दारी की थी, जिसकी सजा मुझे मामूली अंतर से हार के रूप में मिली.
बिहार चुनाव में हेमंत सोरेन ने महागठबंधन को दिया तगड़ा झटका, 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी JMM
परिहार के अलावा कोई सीट स्वीकार नहीं
उन्होंने साफ कहा कि पार्टी द्वारा डॉ. पूर्वे की बहू को परिहार से टिकट देना गद्दारी का पुरस्कार देने जैसा है. परिहार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना मेरी आत्मा को स्वीकार नहीं. यदि पार्टी अपना निर्णय नहीं बदलती तो मैं परिहार से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगी. यह निर्णय कठिन है, लेकिन यह मेरे मन की आवाज है और परिहार की जनता की भावनाओं का सम्मान भी.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से अभी तक रितु के इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज है कि रितु जायसवाल का यह कदम महागठबंधन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. परिहार सीट सीमांचल के उन इलाकों में गिनी जाती है, जहां स्थानीय जनाधार और व्यक्तिगत प्रभाव चुनावी परिणामों में अहम भूमिका निभाते हैं.










