Bihar Lok Sabha Election 2024 Muzaffarpur BJP MP Ajay Nishad: बिहार में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से सांसद अजय निषाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने नाम के आगे से ‘मोदी का परिवार’ हटा दिया है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली।
बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अजय निषाद
---विज्ञापन---◆ BJP leader Ajay Nishad joins BJP
Ajay Nishad | #AjadNishad pic.twitter.com/raWVwoOgvh
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) April 2, 2024
मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद को बीजेपी ने दिया टिकट
दरअसल, इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह इस बार राज भूषण निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है। अजय निषाद ने 2014 और 2019 के चुनाव में लगातार दो बार जीत दर्ज की थी। इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया । इससे वे बेहद नाराज हैं।
आज माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के औराई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत परमजीवर-तराजीवर स्टेशन पर अंडर पास के निर्माण कार्य का शिलान्यास सम्पन्न हुआ।#ModiSarkarKiGuarantee@BJP4Bihar @BJP4India pic.twitter.com/7CpktDEZf9
— Ajay Nishad (@NishadSri) February 26, 2024
मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार सांसद चुने गए अजय निषाद
अजय निषाद मुजफ्फरपुर से लगातार दो बार सांसद चुने गए। उन्होंने 2014 में कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह को 2,22,422 वोटों से हराया। उन्हें 4,69,295, जबकि अखिलेश प्रसाद सिंह को 2,46,873 वोट मिले। वहीं, 2019 में अजय ने वीआईपी के राज भूषण चौधरी को 4,09,988 वोटों से हराया। अजय को 6,66,878, जबकि चौधरी को 2,56,890 वोट मिले।
बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही बीजेपी
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर NDA में जो सीट बंटवारा हुआ है, उसके तहत बीजेपी 17, जदयू 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास को 5, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही हैं।
गुदड़ी के लाल कर्पूरी ठाकुर अमर रहे । https://t.co/rwiA51W92Q
— Ajay Nishad (@NishadSri) March 30, 2024
फीडबैक के आधार पर कटा अजय निषाद का टिकट
बताया जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से लिए गए फीडबैक के आधार पर अजय निषाद का पत्ता काटा गया है। अजय निषाद जनता से कटे-कटे हुए रहते थे। उनके अलावा, सासाराम से सांसद छेदी पासवान के भी बीजेपी से नाराज होकर पाला बदलने की संभावना जताई जा रही है। उनका भी टिकट काट दिया गया है।